NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में फखर जमान ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के लिए विश्व कप में ठोंका सबसे तेज शतक

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने सिर्फ 63 गेंदों पर शतक लगाया. इस तरह पाकिस्तान के लिए विश्व कप मुकाबलों में सबसे तेज शतक लगाने वाले फखर जमान पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं.

calender

Fastest World Cup Hundred By Fakhar Zaman: विश्व कप के 35वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने सिर्फ 63 गेंदों पर शतक लगाया. इस तरह पाकिस्तान के लिए विश्व कप मुकाबलों में सबसे तेज शतक लगाने वाले फखर जमान पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड इमरान नजीर के नाम पर दर्ज था.

विश्व कप 2007 में इमरान नजीर ने 95 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ था. लेकिन अब फखर जमान ने इमरान नजीर के इस रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है.

फखर जमान ने लगाया शानदार शतक -

वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 402 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है. अभी फिलहाल बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है. खेल रोके जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 21.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 160 रन है.

इस समय फखर जमान 69 गेंदों पर 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 106 रन और कप्तान बाबर आजम ने 51 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. 402 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही. पाकिस्तान का पहला विकेट महज 6 रन के स्कोर पर गिरा. अब्दुल्लाह शफीक 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

न्यूजीलैंड ने दिया 402 रनों का विशाल लक्ष्य -

वहीं इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए.

न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवीन्द्र ने 94 गेंदों पर 108 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 95 रनों का योगदान दिया. वहीं, पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीन जूनियर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. First Updated : Saturday, 04 November 2023