Shakib Al Hassan: विश्व कप में खराब प्रदर्शन के चलते फैंस ने की शाकिब अल हसन की पिटाई! जानें वीडियो की सच्चाई

Shakib Al Hassan: इस समय शाकिब अल हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें बांग्लादेशी फैंस शाकिब के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Shakib Al Hasan Video: इस समय शाकिब अल हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें बांग्लादेशी फैंस शाकिब के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शाकिब को कॉलर पकड़कर घसीटा गया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शाकिब एक शॉपिंग मॉल में हैं, तभी अचानक आक्रोशित भीड़ उन पर हमला कर देती है. शाकिब को नीचे तक गिरा दिया जाता है.

वहीं कुछ फैंस शाकिब को बचाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान शाकिब को बचाने के लिए एक शोरूम के अंदर ले जाया गया. बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स यह लिख रहे हैं कि वनडे विश्व कप 2023 में शाकिब के नेतृत्व में बांग्लादेश टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से फैंस ने यह शर्मनाक हरकत की है. इसके साथ ही तमाम तरह की और कई बातें भी की जा रही हैं.

वीडियो का सच -

वीडियो में जो कुछ दिखाई दे रहा है, असल में वह सब सच है. शाकिब के साथ मारपीट हुई है और उन्हें कॉलर पकड़कर घसीटा भी गया है. लेकिन यह पूरा मामला अभी का नहीं है. विश्व कप 2023 के काफी पहले यह घटना हुई थी. शाकिब मार्च 2023 में दुबई में एक इवेंट में हिस्सा लेने गए हुए थे, तब यह इस घटना को अंजाम दिया गया था. इसका बांग्लादेश के विश्व कप प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है.

वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेशी टीम का प्रदर्शन -

वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन के नेतृत्व में उतरी थी. टीम को लीग स्टेज के 9 मुकाबलों में से महज दो मुकाबलों में जीत नसीब हुई थी.

एक जीत उसे अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में मिली थी, इसके बाद अंत में उसने श्रीलंका को मात देकर दूसरी जीत हासिल की थी. टीम के निराशाजनक प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे नीदरलैंड्स की टीम ने भी मात दे दी थी.

विश्व कप 2023 में शाकिब भी विवादों में रहे -

वहीं वनडे विश्व कप में शाकिब अल हसन भी विवादों में घिरे रहे. टीम की लगातार हार और अपनी खराब फॉर्म के चलते वह बीच टूर्नामेंट में कुछ समय निकालकर स्वदेश लौट आए थे. यहां वे अपने बचपन के कोच से टिप्स लेकर फिर से भारत आए थे. शाकिब की यह हरकत वर्तमान बांग्लादेशी कोचिंग स्टाफ के लिए शर्मिंदा करने वाली रही.

calender
21 November 2023, 03:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो