Naveen Ul Haq: तेज गेंदबाज नवीन उल हक को लगा तगड़ा झटका, इंटरनेशनल लीग टी20 ने लगाया 20 महीने का प्रतिबंध
Naveen Ul Haq: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक को एक बड़ा झटका लगा है. इंटरनेशनल लीग टी20 ने कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन के मामले में नवीन उल हक पर 20 महीनों का प्रतिबंध लगा दिया है.
Naveen Ul Haq Ban On 20 Months: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक को एक बड़ा झटका लगा है. इंटरनेशनल लीग टी20 ने कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन के मामले में नवीन उल हक पर 20 महीनों का प्रतिबंध लगा दिया है. इंटरनेशनल लीग टी20 में नवीन उल हक शाहजाह वॉरियर्स टीम का हिस्सा थे, जिसके साथ उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है. पहले सीजन में नवीन उल हक इंटरनेशनल लीग टी20 खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन अब उन पर लीग ने 20 महीनों का प्रतिबंध लगा दिया है.
बता दें कि इंटरनेशनल लीग टी20 के पहले सीजन में नवीन उल हक ने शारजाह वॉरियर्स के लिए कुल 9 मुकाबले खेलते हुए 24.36 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किए थे. फ्रेंचाइजी ने नवीन उल हक के साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था और अब टीम ने इस कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाना चाहा, लेकिन नवीन उल हक ने साफ मना कर दिया.
नवीन का इनकार करना उन्हें प्रतिबंध की ओर ले गया. नवीन पर कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट को लेकर प्रतिबंध लगाया गया. इंटरनेशनल लीग टी20 ने नवीन उल हक और शारजाह वॉरियर्स की फ्रेंचाइजी को सुना, जिसके बाद यह फैसला लिया गया.
विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा -
हाल ही मे भारत में खेले गए खेले गए वनडे विश्व कप 2023 के समाप्त होने के बाद नवीन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि नवीन ने विश्व कप से पहले ही इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि वो इस टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. नवीन ने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि अब वो सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
नवीन उल हक का अंतर्राष्ट्रीय करियर -
गौरतलब हो कि नवीन उल हक अफगानिस्तान के लिए वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वनडे क्रिकेट को नवीन अलविदा कह चुके हैं, लेकिन टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनका खेलना जारी है. नवीन उल हक ने अपने करियर में 15 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.18 की औसत से 22 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा नवीन 27 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 20.70 की औसत से 34 विकेट चटकाए हैं.