Video: IPL के Live मैच में फैंस के बीच लड़ाई, चले लात-घूंसे

आईपीएल 2025 में फैंस अपनी-अपनी टीमों का समर्थन करने के लिए भारी संख्या में स्टेडियम पहुंच रहे हैं. अब तक खेले गए सभी मैचों में स्टेडियम पूरी तरह से भरे हुए नजर आए हैं. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहटी में हुए एक मैच के दौरान फैंस के बीच हिंसा हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़े त्योहार की तरह होता है. हर सीजन में लाखों फैंस अपनी टीमों का समर्थन करने के लिए स्टेडियम का रुख करते हैं. इस बार भी वही दृश्य देखने को मिल रहा है. अब तक खेले गए मैचों में स्टेडियम पूरी तरह से भरे हुए थे, लेकिन कभी-कभी फैंस का अपनी टीम और खिलाड़ियों के प्रति उत्साह इतना अधिक हो जाता है कि यह झगड़े में बदल जाता है. ऐसा ही एक मामला 26 मार्च को गुवाहटी में हुआ, जहां राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला चल रहा था. इस दौरान फैंस के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन ठीक नहीं

गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था. टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए थे. इस दौरान क्रीज पर ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर बैटिंग कर रहे थे, तभी फैंस के बीच हिंसक झड़प हो गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस एक-दूसरे को लात-घूंसों से मार रहे थे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह झड़प सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के फैंस के बीच थी या फिर राजस्थान और कोलकाता के फैंस के बीच. जैसे ही घटना की जानकारी मिली, असम पुलिस ने तुरंत दखल दिया और फैंस को अलग किया.

दूसरी पारी में भी एक और विवाद हुआ. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग के एक फैन ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसने की कोशिश की और भागते हुए पराग के पास पहुंचकर उनके पैर छुए. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे बाहर कर दिया. इसके बाद यह आरोप लगाए गए कि पराग ने उस लड़के को पैर छूने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन पराग ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

क्विंटन डिकॉक ने 97 रन मारे 

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए थे, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने आसानी से चेज किया. केकेआर ने 17.3 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, जिसमें क्विंटन डिकॉक ने शानदार 97 रन की नाबाद पारी खेली.

Topics

calender
28 March 2025, 08:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो