इकाना स्टेडियम के बाहर आग से मची अफरा-तफरी, LSG vs MI मैच से पहले बड़ा हादसा टला

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 के कुल 7 मैच खेले जाने हैं. शुक्रवार, 4 अप्रैल को यहां दूसरा मुकाबला आयोजित हो रहा है. मैच से ठीक पहले हुई इस घटना ने आयोजकों की चिंता जरूर बढ़ाई होगी, लेकिन राहत की बात यह रही कि आग स्टेडियम के बाहर लगी, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले से पहले लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के बाहर अचानक आग लग गई, जिससे माहौल में अफरा-तफरी मच गई. लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए हजारों दर्शक स्टेडियम पहुंच रहे थे, इस दौरान स्टेडियम के बाहर झाड़ियों में आग लग गई. इस घटना से घबराहट का माहौल बन गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया.  

स्टेडियम के बाहर लगी आग  

शुक्रवार, 4 अप्रैल को होने वाले इस मुकाबले के लिए दर्शकों का आना दोपहर से ही शुरू हो गया था. शाम साढ़े सात बजे से मैच शुरू होना था, लेकिन इससे पहले ही स्टेडियम के पास लगी आग ने सभी को चौंका दिया. हालांकि, राहत की बात यह रही कि आग स्टेडियम के अंदर नहीं, बल्कि बाहरी हिस्से की झाड़ियों में लगी थी. लेकिन धुएं का काला गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे लोग घबरा गए. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई.  

मैच पर कोई असर नहीं 

यह घटना चिंताजनक थी, लेकिन इससे किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. साथ ही, इस घटना से मैच के कार्यक्रम पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और मुकाबला तय समय पर ही शुरू होगा. घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने.  

लखनऊ और मुंबई के लिए अहम मुकाबला  

मैच की बात करें तो यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक 3-3 मैच खेले हैं, जिसमें से दोनों को सिर्फ एक-एक जीत मिली है, जबकि दो-दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. अंतर सिर्फ इतना है कि मुंबई ने अपना पिछला मैच जीता था, जबकि लखनऊ को हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में मुंबई इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं लखनऊ इस मैच को जीतकर आगे बढ़ने की कोशिश करेगा.  

Topics

calender
04 April 2025, 06:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag