IND vs SA: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, तीन सेशन में गिरे 23 विकेट, भारत ने बनाई मजबूत पकड़
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. इस मुकाबले का पहला दिन दोनों टीमों के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा.
IND vs SA 1st Day Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. इस मुकाबले का पहला दिन दोनों टीमों के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. मुकाबले के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन हो गया है.
पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम मेजबान टीम से 36 रन आगे है. साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम और डेविड बेडिंगघम नाबाद रहे. भारतीय टीम के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं जसप्रीत बुमराह को 1 सफलता हासिल हुई.
An action-packed Day 1 in Cape Town comes to an end 🙌🏻
— BCCI (@BCCI) January 3, 2024
A total of 2️⃣3️⃣ wickets were claimed on the opening day!
South Africa 62/3 in the second innings, trail by 36 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/PVJRWPfGBE#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/7lo71BWms0
पहले दिन गिरे कुल 23 विकेट -
इससे पहले इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी में महज 55 रनों पर ढेर गई. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए. वहीं जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीका के 55 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 153 रनों पर सिमटकर रह गई.
साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और नांन्द्रे बर्गर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. इस तरह पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को कुल 98 रनों की बढ़त मिली.
बता दें कि भारतीय पारी के दौरान एक अजीबोगरीब नजारा देखने के लिए मिला. दरअसल भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. भारतीय टीम को पांचवां झटका 153 रनों के स्कोर पर लगा, लेकिन इसके बाद 6 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. जिसका नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम 153 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. हालांकि तब तक भारतीय टीम 98 रनों की मजबूत बढ़त प्राप्त कर चुकी थी.
वहीं इससे पहले इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने महज 55 रनों पर ढेर गई. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 153 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 98 रनों की बढ़त प्राप्त हुई. इसके बाद साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी शुरुआत अच्छी हुई.
सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर और एडेन मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए 37 रन साझेदारी देखने को मिली. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार अंदाज में वापसी की. लिहाजा पहले दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन पर पहुंच गया है.