AUS vs PAK: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, 313 रनों पर सिमटी पाकिस्तान की पारी, पैट कमिंस ने झटके 5 विकेट

AUS vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है.

AUS vs PAK Sydney Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान और आमेर जमाल की शानदार पारियों ने पाकिस्तान की लाज बचा ली है. एक समय महज 50 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो चुकी पाकिस्तानी टीम को इन तीनों बल्लबाजों के तेज-तर्रार अर्धशतकों ने 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

जमाल 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 97 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली. वहीं कंगारू कप्तान कमिंस लगातार तीसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.

बता दें कि इससे पहले इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यहां पाकिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. दोनों ओपनर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. अब्दुल्ला शफीक (0) को मिचेल स्टार्क ने और सैम अयूब (0) को हेजलवुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इसके बाद बाबर आजम ने कुछ देर कप्तान शान मसूद का साथ दिया, लेकिन बाबर 26 रन बनाकर एक बार फिर पैट कमिंस के जाल में फंस गए. 47 रन के स्कोर तक आते-आते सऊद शकील 5 रन बनाकर चलते बने, उन्हें भी कमिंस ने आउट किया. यहां शान मसूद शानदार लय में नजर आ रहे थे लेकिन 96 रन के स्कोर पर मसूद 35 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें मिचेल मार्श ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

रिजवान और सलमान ने खेली शानदार पारियां -

100 रन के अंदर आधी टीम के पवेलियन का रुख करने के बाद मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान ने आतिशी अंदाज में रन बनाना शुरू किया. दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 94 रन की तेज-तर्रार साझेदारी देखने को मिली.

190 रन के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान 88 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें भी कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिर सलमान आगा भी 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रिजवान और सलमान के पवेलियन लौटने के बाद आमेर जमाल ने 82 रन शानदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान का 300 के पार पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 18 ओवर में 61 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट चटकाए. वहीं नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श को 1-1 कामयाबी मिली.

calender
03 January 2024, 04:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो