जैसा बाप वैसा बेटा...,अब रिकी पॉन्टिंग और नन्हे उस्ताद को देख लीजिए

कहा जाता है, जैसा बाप, वैसा बेटा. रिकी पॉन्टिंग के बेटे पर यह कहावत पूरी तरह सही साबित हो रही है. उनके बेटे का अंदाज और खेल का तरीका बिल्कुल उनके जैसा है. आईपीएल 2025 के दौरान, पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने अपने बेटे को भी प्रैक्टिस कराई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उम्र सिर्फ 10 साल और दो बार मौत को हराने वाला बच्चा. हम बात कर रहे हैं रिकी पॉन्टिंग के बेटे फ्लेचर पॉन्टिंग की. फ्लेचर की हालत दो बार इतनी बिगड़ गई थी कि उनके पिता रिकी पॉन्टिंग खुद को असहाय महसूस करने लगे थे. 26 सितंबर 2014 को जन्मे फ्लेचर को पहले मेनिनजाइटिस का सामना करना पड़ा और फिर हार्निया सर्जरी के दौरान इंफेक्शन के कारण उनकी हालत और भी गंभीर हो गई. इन दोनों घटनाओं में उनकी जान बचाना काफी मुश्किल हो गया था, लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और क्रिकेट में अपने पिता की तरह कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

10 साल के हैं फ्लेचर

फ्लेचर अब 10 साल के हो गए हैं, लेकिन अपनी छोटी सी उम्र के पहले 8 महीनों में ही उन्होंने दो बार मौत को मात दी. पहले 6 हफ्ते की उम्र में उन्हें मेनिनजाइटिस हुआ था, जो मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को ढकने वाली झिल्लियों में संक्रमण या सूजन का कारण बनता है. इसके बाद जब वह 8 महीने के थे, हार्निया सर्जरी के दौरान इंफेक्शन हुआ, जिससे उनकी स्थिति बहुत गंभीर हो गई. हालांकि, फ्लेचर ने इन सभी मुश्किलों को पार किया और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. 

क्रिकेटर बन सकते हैं फ्लेचर पॉन्टिंग 

आईपीएल 2025 के दौरान फ्लेचर पॉन्टिंग भारत में अपने पिता के साथ हैं. पंजाब किंग्स ने उनकी प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शानदार शॉट्स खेलते दिख रहे हैं. कवर ड्राइव, पुल शॉट, स्ट्रेट ड्राइव जैसे वह शॉट्स खेल रहे हैं, जो कभी उनके पिता रिकी पॉन्टिंग क्रिकेट मैदान पर गेंदबाजों को चकरा देते थे. भले ही फ्लेचर आईपीएल में नहीं खेल रहे, लेकिन उनकी प्रैक्टिस को देखकर लगता है कि वह भविष्य में बहुत बड़े क्रिकेटर बन सकते हैं.

पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग और नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम ने आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत की है. उनका अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ है, जो LSG के घरेलू मैदान पर होगा. यह मैच अहम होगा, क्योंकि यहां रन बनाना चुनौतीपूर्ण होता है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस अय्यर अपनी शानदार पारी को किस तरह आगे बढ़ाते हैं, जैसे उन्होंने पहले मैच में 97 रन पर नाबाद पारी खेली थी.

Topics

calender
30 March 2025, 04:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag