score Card

‘बंगाल-ब्रिटेन फ्रेंडशिप कप’ में किस पर होगा ज्यादा फोकस?

‘बंगाल-ब्रिटेन ट्रैवल फ्रेंडशिप कप’ का दूसरा चरण यहां पुलिस एथलेटिक क्लब में एक और दो फरवरी को खेला जाएगा जिसमें महिला क्रिकेट आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा. इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला टीमों के मुकाबले खेले जाएंगे जो क्रिकेट और सांस्कृतिक जुड़ाव का अनूठा मिश्रण होगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

‘बंगाल-ब्रिटेन ट्रैवल फ्रेंडशिप कप’ का दूसरा चरण यहां पुलिस एथलेटिक क्लब में एक और दो फरवरी को खेला जाएगा जिसमें महिला क्रिकेट आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा.

सांस्कृतिक जुड़ाव का अनूठा मिश्रण

इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला टीमों के मुकाबले खेले जाएंगे जो क्रिकेट और सांस्कृतिक जुड़ाव का अनूठा मिश्रण होगा. टूर्नामेंट को ब्रिटेन और भारत के बीच रिश्ते मजबूत करने में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है जहां लोग क्रिकेट और पर्यटन के प्रति काफी जुनूनी हैं.

विशेष टी10 मैच

पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के ब्रिटिश उप उच्चायुक्त एंड्रयू फ्लेमिंग ने एक बयान में कहा, पिछले साल मैंने इस कप के भविष्य के चरण में महिलाओं की भागीदारी का वादा किया था और मुझे गर्व है कि इस साल हम इसे पूरा कर रहे हैं. दो फरवरी को महिलाओं का एक विशेष टी10 मैच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट पिछले साल शुरू किया गया था.

यह खबर सीधे सिंडीकेट भाषा से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. 

calender
29 January 2025, 03:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag