IPL 2024: IPL नीलामी में पहली बार एक महिला निभाएगी ऑक्शनर की भूमिका, जानें कौन हैं मल्लिका सागर

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा. इस ऑक्शन में पहली बार खिलाड़ियों की नीलामी में कोई महिला ऑक्शनर की भूमिका निभा सकती है.

calender

IPL Auctioneer Mallika Sagar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का ऑक्शन मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा. पहली बार IPL का ऑक्शन भारत के बाहर होगा और इस ऑक्शन में पहली बार खिलाड़ियों की नीलामी में कोई महिला ऑक्शनर की भूमिका निभा सकती है. अभी तक IPL के इतिहास में सिर्फ दो पुरुषों ने ही ऑक्शनर की भूमिका निभाई है, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब एक महिला नीलामी करवा सकती है.

कौन हैं मल्लिका सागर?

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार IPL के 17वें संस्करण में ह्यूज एडमीड्स खिलाड़ियों की नीलामी करते हुए नजर नहीं आएंगे. एक स्पोर्ट्स चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एडमीड्स को जानकारी दे दी है कि, IPL 2024 के ऑक्शन के लिए उनकी सेवाएं नहीं ली जाएंगी.

बता दें कि एडमीड्स की जगह इस बार मल्लिका सागर से संपर्क किया गया है, जो 19 दिसंबर को दुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी करवा सकती हैं. आपको बताते चलें कि मल्लिका सागर मुंबई की रहने वाली है और इससे पहले भी वो ये काम कर चुकी हैं. मल्लिका ने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL) के पहले सीजन में भी खिलाड़ियों की नीलामी सफलतापूर्वक करवाई थी.

विमेंस प्रीमियर लीग में उनके अलग अंदाज को नीलामी को लोगों को बेहद पसंद आया था. इसके अलावा प्रो कबड्डी लीग 2021 के ऑक्शन में भी मल्लिका सागर ने खिलाड़ियों की नीलामी करवाई थी. इसका साफ मतलब है कि मल्लिका सागर को इस काम का बहुत अनुभव है. वहीं अब वह IPL 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन में भी खिलाड़ियों की नीलामी में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकती है.

IPL में अब तक इन लोगों ने निभाई है ऑक्शनर की भूमिका -

गौरतलब हो कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. तब से लेकर IPL 2023 तक कुल 16 सीजन हुए हैं. इस दौरान सिर्फ दो लोगों ने ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी. IPL इतिहास के सबसे पहले ऑक्शनर रिचर्ड मेडले थे, जिन्होंने साल 2008 से लेकर साल 2018 तक खिलाड़ियों की नीलामी करवाई.

रिचर्ड मेडले के बाद ह्यूज एडमीड्स ने नीलामीकर्ता की जिम्मेदारी संभाली और साल 2023 तक उन्होंने ही खिलाड़ियों की नीलामी करवाई थी. वहीं IPL 2022 ऑक्शन के पहले दिन एडमीड्स की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह स्टेज पर ही गिर गए.

उसके बाद नीलामी को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था, एडमीड्स को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद नीलामी की प्रकिया को चारू शर्मा ने आगे बढ़ाया. हालांकि, IPL 2022 के ऑक्शन के दूसरे दिन एडमीड्स नीलामी करवाने के लिए वापस आ गए थे. अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि IPL 2024 के ऑक्शन में क्या-क्या बदलाव किए जाते हैं. First Updated : Tuesday, 05 December 2023