पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट डेविड वार्नर का एयर इंडिया पर फूटा गुस्सा, सामने आई ये वजह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने हाल ही में एयर इंडिया पर एक फ्लाइट में हुई देरी पर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि विमान में पायलट नहीं था, हमें घंटों इंतजार करना पड़ा. वार्नर ने आगे कहा कि आप यात्रियों को विमान में क्यों चढ़ाते हैं, यह जानते हुए कि आपके पास उड़ान के लिए कोई पायलट नहीं है?

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने हाल ही में एयर इंडिया पर एक फ्लाइट में हुई देरी पर गुस्सा जाहिर किया. वॉर्नर एक ऐसी फ्लाइट में सवार हुए जिसमें शुरुआत में पायलट नहीं था, इसकी वजह से उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. रिटायर्ड बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर इस स्थिति पर अपनी निराशा जाहिर की. बता दें कि वार्नर ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए पुरुष टी20 विश्व कप खेला था.

वार्नर ने लिखा, "विमान में पायलट नहीं था, हमें घंटों इंतजार करना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि आप यात्रियों को विमान में क्यों चढ़ाते हैं, यह जानते हुए कि आपके पास उड़ान के लिए कोई पायलट नहीं है?"

एयर इंडिया ने दी सफाई

एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि देरी की वजह बेंगलुरु में खराब मौसम की स्थिति है, जिसकी वजह से कई एयरलाइनों के लिए उड़ानों में व्यापक बदलाव और देरी हुई. एयरलाइन ने बताया कि वार्नर की फ्लाइट के लिए नियुक्त चालक दल किसी अन्य ड्यूटी में व्यस्त था, जिसकी वजह से देरी हुई. असुविधा के बावजूद, एयर इंडिया ने स्थिति को स्वीकार किया और वार्नर और अन्य यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद व्यक्त किया.

वार्नर की शिकायत का जवाब देते हुए एयर इंडिया ने लिखा कि प्रिय वार्नर, आज बेंगलुरु में मौसम की चुनौती के कारण सभी एयरलाइनों में डायवर्जन और देरी हुई. आपकी फ्लाइट का संचालन करने वाला क्रू इन व्यवधानों के कारण पहले से ही काम पर अटका हुआ था, जिसके कारण प्रस्थान में देरी हुई. हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं और हमारे साथ उड़ान भरने का विकल्प चुनने के लिए आपका धन्यवाद करते हैं."

डेविड वार्नर पीएसएल में लेंगे हिस्सा

पिछले साल जेद्दा में मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद वार्नर मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का हिस्सा नहीं हैं. आईपीएल के इतिहास में 6000 या उससे ज़्यादा रन बनाने वाले चार बल्लेबाज़ों में वार्नर, विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा के साथ शामिल हैं. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को अब पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 में कराची किंग्स के लिए खेलना है, जो 11 अप्रैल से 18 मई तक आयोजित किया जाएगा. किंग्स अपना पहला मैच मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ शनिवार 12 अप्रैल को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेलेंगे.

calender
23 March 2025, 01:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो