World Cup 2023: पूर्व पाक खिलाड़ी ने ICC और BCCI पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- भारतीय गेंदबाजों को दी जा रही...

World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय गेंदबाजों को स्पेशल बॉल दी जा रही है.

calender

World Cup 2023: एकदिवसीय विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने गुरुवार 02 नवंबर श्रीलंका को 302 रनों से मात देकर कर 48 साल पुराने टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए थे.

जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 55 रनों पर ढेर हो गई. अब भारतीय टीम की इस शानदार गेंदबाजी पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय गेंदबाजों को स्पेशल बॉल दी जा रही है.

हसन रजा ने कहा कि, ICC और BCCI भारतीय गेंदबाजों को स्पेशल बॉल दे रहा है, जिससे भारतीय गेंदबाजों को इतनी शानदार गेंदबाजी करने में मदद मिल रही है. हसन रजा ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर इस बारे में बात की.

शो के एंकर ने हसन रजा से सवाल पूछते हुए कहा कि, "क्या यह संभव है कि भारतीय गेंदबाजों को अलग गेंद दी जा रही है? जिस तरह की सीम और स्विंग भारतीय गेंदबाज़ों को मिल रही है, उसको देख कर ऐसा लगता है कि भारतीय गेंदबाज बॉलिंग विकेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं. वो भी अजीबो-गरीब सीम और स्विंग के साथ."

वहीं एंकर के सवाल का जवाब देते हुए पूर्व पाक खिलाड़ी ने सबसे पहले कहा कि, "हमने देखा है कि भारत की गेंदबाजी के समय कुछ DRS के फैसले भी भारत के पक्ष में गए हैं. दूसरी पारी में शायद बॉल चेंज हो जाता है. जिस तरह से ICC दे रहा है या थर्ड अंपायर का पैनल दे रहा है या फिर BCCI दे रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए."

55 रन पर ढेर हुई श्रीलंकाई टीम -

आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाज एक बार फिर श्रीलंका के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. इससे पहले एशिया कप 2023 के फाइनल में भी भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 50 रनों पर ढेर कर दिया था, तब मोहम्मद सिराज 6 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं विश्व कप के मुकाबले में मोहम्मद शमी ने विकेट अपने नाम किए, मोहम्मद सिराज को 3 सफलता मिली. वहीं बुमराह और जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली. First Updated : Friday, 03 November 2023