पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने किया आगाह, कहा- 'टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहिए'
Champions Trophy 2024: पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का आयोजन होना है और इसके लिए पाकिस्तान ने तैयारी भी कर ली है लेकिन बीसीसीआई ने साफ कह दिया है कि वह टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा. बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान के बाहर चाहता है, पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर ने भी कहा है कि भारत को पाकिस्तान नहीं आना चाहिए.
Champions Trophy 2024: अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है. इस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. बीसीसीआई ने साफ कह दिया है कि वो आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा. बीसीसीआई ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान के बाहर किया जाना चाहिए. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी बीसीसीआई की बात का समर्थन किया है और कहा है कि भारत को उनके देश में नहीं आना चाहिए.
भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध ठीक नहीं हैं. इसके अलावा भारत, पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है और इसलिए वो अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता है. कनेरिया ने भी माना है कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा दांव पर होगी जिसके चलते भारत को यहां नहीं आना चाहिए.
'पाकिस्तान को सोचना चाहिए'
कनेरिया ने कहा कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. कनेरिया ने 'स्पोर्ट्स तक' से बात करते हुए कहा, 'पाकिस्तान की इस समय स्थिति देखिए. इसे देखकर मुझे कहना चाहिए कि भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए. पाकिस्तान को इसके बारे में सोचना चाहिए. आईसीसी को इसे लेकर फैसला लेना चाहिए और इस टूर्नामेंट को हायब्रिड मॉडल में आयोजित कराना चाहिए. चैंपियंस ट्रॉफी को दुबई में कराया जाना चाहिए क्योंकि ये अच्छी चीज होगी'.
खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे पहले
कनेरिया ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे पहले है. इस पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, "खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. सम्मान दूसरी. कई सारी चीजें हैं. मुझे लगता है कि बीसीसीआई का विचार अच्छा है. मुझे लगता है कि वह दूसरे देशों का फैसला भी मानेंगे. मेरा मानना है कि ये हायब्रिड मॉडल में होगा.