Freestyle Chess: क्वार्टर फाइनल में करुआना से भिड़ेंगे D Gukesh

Weissenhaus Grand Slam: भारत के शतरंज चैंपियन डी गुकेश, फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी फाबियानो करुआना से भिड़ने के लिए तैयार हैं. गुकेश ने इस टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की की, जबकि करुआना ने उन्हें अपना प्रतिद्वंद्वी चुना. यह मुकाबला शतरंज प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weissenhaus Grand Slam: विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश, आगामी फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी फाबियानो करुआना से मुकाबला करेंगे. यह मैच बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि करुआना ने गुकेश को अपनी प्रतिद्वंद्वी के रूप में चुना है. इस मुकाबले के साथ ही भारतीय शतरंज खिलाड़ी गुकेश ने नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां वह दूसरे राउंड में शीर्ष प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे.

इस टूर्नामेंट में अब तक जो स्थिति बन चुकी है, उसके अनुसार, डी गुकेश ने 10 प्रतियोगियों में से आठवें स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. शतरंज के इस विशेष प्रारूप में स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेदोसेव और अमेरिका के लेवोन अरोनियन को नॉकआउट के लिए अपनी जगह नहीं मिल पाई. टूर्नामेंट के राउंड रोबिन चरण में दोनों खिलाड़ी अंतिम दो स्थानों पर रहे थे, जिससे उन्हें प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा.

टूर्नामेंट में शीर्ष पर अलीरेजा फिरोजा

फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा ने अंतिम दौर में उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया. इस चरण के नियमों के तहत शीर्ष तीन खिलाड़ियों को अपने विरोधियों को चुनने का अधिकार मिलता है. फिरोजा ने जर्मनी के विन्सेंट केमर को अपने विरोधी के रूप में चुना, जबकि सिंदारोव ने अमेरिका के हिकारू नाकामुरा को अपना प्रतिद्वंदी बनाया. करुआना ने गुकेश को चुना, जिससे यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

नॉकआउट मैच का प्रारूप

नॉकआउट मुकाबले का प्रारूप पूरी तरह से अलग होगा, जहां मैच क्लासिकल शतरंज नियमों के तहत खेले जाएंगे. इस प्रारूप में बाजी की शुरुआत से पहले मोहरे की स्थिति बदल दी जाती है, और खिलाड़ी की शतरंज कौशल की वास्तविक परीक्षा होती है. शतरंज के 960 विभिन्न प्रारूपों में से एक तय किया जाता है, जिससे यह मैच ‘शतरंज 960’ के नाम से लोकप्रिय है. प्रत्येक नॉकआउट मैच में दो बाजियां होंगी, और यदि स्कोर टाई होता है, तो विजेता का निर्धारण कम अवधि की बाजियों से किया जाएगा.

इनामी राशि और बोनस

इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 7,50,000 अमेरिकी डॉलर रखी गई है, जिसमें से विजेता को 2 लाख डॉलर मिलेंगे. इसके अतिरिक्त, इस वर्ष के सबसे शीर्ष तीन खिलाड़ियों को डेढ़ लाख डॉलर, एक लाख डॉलर और 50 हजार डॉलर का बोनस भी दिया जाएगा.

calender
09 February 2025, 01:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो