Novak Djokovik French Open 2023 : शुक्रवार को अपने शानदार फिटनेस और अनुभव को प्रदर्शित करते हुए नोवाक जोकोविच (Novak Djokovik) ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज़ (Carlos Alcaraz) को 6-3, 5-7,6-1,6-1 से शिकस्त देकर 23 वें ग्रैंड स्लैम खिताब को अपने नाम करने के लिए आगे बढ़ गए हैं। नोवाक जोकोविच स्लैम खिताब जीतने से महज 2 कदम दूर हैं।
विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अल्काराज़ को नोवाक जोकोविच ने 6-3, 5-7, 6-1,6-1 से मात दे दिया। आपको बता दें कि जोकोविच का यह 34 वां अवसर है जब वह ग्रैंड स्लैम के फाइनल में अपनी जगह बनाए हैं। इस मैच के दौरान अल्काराज ने भी शानदार शॉट लगाकर दूसरे सेट को अपने नाम किया हालांकि बाद में अल्काराज़ को थकान महसूस होने लगा। ग्रैंड स्लैम में अल्काराज़ अपना 45 वां सेमीफाइनल खेल रहे हैं।
आपको बता दें कि सेमीफाइनल मैच के दौरान अलकराज का थकान उन पर हावी पड़ रहा था जिसके वजह से उन्हें बार बार ब्रेक का सहारा लेना पड़ रहा था हालांकि, इस ब्रेक से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ और वह मैच हार गए।
सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद जोकोविच ने कहा कि मैं अल्काराज़ की परेशानियों को समझ सकता हूं, मुझे उनके लिए बुरा भी लग रहा है। जोकोविच ने आगे कहा कि, मुझे उम्मीद है कि अल्काराज़ जल्द इस परेशानी से उभर जाएंगे।
आपको बता दें कि ग्रैंड स्लैम फाइनल मैच में नोवाक जोकोविच का सामना एलेक्जेंडर से होगा। मैच के दौरान अगर जोकोविच,एलेक्जेंडर को हरा देंगे तो वह एक बार फिर नंबर वन की कुर्सी अपने नाम कर लेंगे। नोवाक जोकोविच फाइनल मैच में पहुंचने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। First Updated : Saturday, 10 June 2023