World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया से लेकर पाकिस्तान तक इन टीमों की बढ़ी मुश्किलें, चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो सकते हैं ये खिलाड़ी
World Cup 2023: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के कई दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे. विश्व कप से पहले चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है.
List Of Injured Players: इस बार वनडे विश्व कप भारत की मेजबानी में भारतीय सरजमीं पर आयोजित किया जाएगा. इस मेगा इवेंट का आगाज गुरुवार 5 अक्टूबर से होना है, वहीं इसका खिताबी मुकाबला रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस बीच तकरीबन सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझ रही है.
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के कई दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे. विश्व कप से पहले चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है.
ये खिलाड़ी चोट की वजह से विश्व कप से हुए बाहर -
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद नसीम चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया और सिसंदा मगाला भी चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए हैं. साथ ही ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनका चोट की वजह से वनडे विश्व कप में खेला जाना असमंजस की स्थिति में है.
विश्व कप से बाहर हुए खिलाड़ियों की लिस्ट -
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम -
एनरिक नॉर्टजे - पीठ की चोट.
सिसंदा मगाला - बाएं घुटने में चोट.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम -
इबादत हुसैन - घुटने की चोट.
विश्व कप में इन खिलाड़ियों का खेलना संदिग्ध -
भारतीय क्रिकेट टीम -
श्रेयस अय्यर - पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर.
अक्षर पटेल - उंगली में चोट.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम -
ट्रैविस हेड - बाएं हाथ में फ्रैक्चर.
एश्टन एगर -
मिचेल स्टार्क - ग्रोइन.
ग्लेन मैक्सवेल - एंकल इंजरी.
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम -
महीश तीक्ष्णा - हैमस्ट्रिंग की समस्या.
वानिंदु हसरंगा - हैमस्ट्रिंग.
दुष्मंथा चमीरा - कंधे की चोट.
दिलशान मदुशंका - मसल में परेशानी.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम -
नसीम शाह - कंधे की चोट.
हारिस रऊफ - साइड स्ट्रेन.
इमाम उल हक - पीठ में ऐंठन.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम -
डार्ली मिशेल - उंगली में चोट.
टिम साउदी - दाहिने अंगूठे में फ्रैक्चर.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम -
आदिल रशीद -
मार्क वुड - एड़ी में दर्द.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम -
तमीम इकबाल -
नजमुल हुसैन शान्तो - हैमस्ट्रिंग की समस्या.