इंडिया के श्रीलंका से सीरीज हारने पर गौतम गंभीर हुए ट्रोल, यूजर्स ने बनाए अजीबो-गरीब मीम्स

Gautam Gambhir Got Trolled: श्रीलंका ने बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीसरे और अंतिम वनडे में भारत को हराकर 110 रन से जीत हासिल की. इस दौरान भारत की हार के बाद इंडियन टीम के कोच गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं. इस बीच कई यूजर्स ने उनके अजीबो- गरीब मीम्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल किए हैं.

calender

Gautam Gambhir Got Trolled: श्रीलंका ने 7 अगस्त यानी बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीसरे और अंतिम वनडे में भारत को हराकर 110 रन से जीत हासिल की. मुकाबले में  श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस दौरान टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान के साथ 248 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. इस दौरान जवाबी पारी में  रोहित शर्मा के बाउंड्री लगाने के साथ भारत की शानदार शुरुआत के बावजूद, पारी नाटकीय रूप से ढह गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वेल्लालेज ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. नतीजतन, मेन इन ब्लू 26.1 ओवर में मात्र 138 रन पर आउट हो गई. 

इंडिया की हार के बाद ट्रोल हुए गौतम गंभीर

इस बीच भारतीय टीम की करारी हार के बाद अब गौतम गंभीर को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है. कुछ लोगों ने उनके मीम्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किये हैं और हार के बाद सवाल भी खड़े किये हैं.  गौतम गंभीर को किसी यूजर ने सोशल मीडिया पर गंजा करके वीडियो डाला है. 

यूजर्स ने मीम्स बनाकर किया ट्रोल

इस दौरान भारत के श्रीलंका से श्रृंखला हारने पर एक यूजर ने लिखा, 'गौतम गंभीर युग की शुरुआत हो गई है.' इस दौरान दूसरे यूजर ने लिखा, 'गौतम गंभीर पर एक और साझा उम्मीद बनाम वास्तविकता पोस्ट, क्योंकि भारत 2024 का अपना आखिरी एकदिवसीय मैच श्रीलंका से हार गया.'

वहीं के अन्य यूजर ने लिखा, 'गौतम गंभीर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'टीम इंडिया के लिए सबसे कठिन विदेशी दौरा कौन सा है: इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया? गौतम गंभीर: श्रीलंका दौरा.'

भारत इंग्लैंड से तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज खेलेगा

रोहित शर्मा और उनकी टीम फरवरी 2025 में इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.  यह सीरीज भारत में तीन अलग-अलग जगहों पर खेली जाएगी. पहला वनडे 6 फरवरी को महाराष्ट्र के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 9 फरवरी को ओडिशा के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा, इसके बाद सीरीज का निर्णायक मैच 12 फरवरी को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे.


First Updated : Thursday, 08 August 2024