ICC Rankings: वनडे में गिल की बादशाहत कायम, कोहली-रोहित ने लगाई लंबी छलांग, सिराज को हुआ नुकसान
ICC Rankings: वनडे विश्व कप 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से नई रैकिंग जारी की गई है. जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ है.
ICC One Day International Rankings: वनडे विश्व कप 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से नई रैकिंग जारी की गई है. जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ है, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से नंबर का वन का ताज छिन गया है. हालांकि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नंबर वन पर ही कायम हैं.
वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टॉप-5 में प्रवेश कर चुके हैं. वनडे रैकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला नजर आ रहा है.
Virat Kohli has made a push to dethrone his compatriot as the No.1 ODI batter 👀
— ICC (@ICC) November 22, 2023
The latest changes in the @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings following the conclusion of #CWC23 👇https://t.co/RYJbtXlMD2
बता दें कि बल्लेबाजों में शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप-5 में शामिल हैं. वहीं गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी समेत चार भारतीय गेंदबाज टॉप-10 में मौजूद हैं. वनडे रैंकिंग के मोहम्मद सिराज 699 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे पायदान पर आ गए हैं.
वहीं साउथ अफ्रीका के केशव महाराज 741 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह 685 रेटिंग अंकों के साथ चौथे, कुलदीप यादव 667 रेटिंग अंकों के साथ छठे नंबर और मोहम्मद शमी 648 रेटिंग अंकों के साथ 10वें पायदान पर मौजूद हैं.
वहीं अगर बल्लेबाजों की बात करें तो भारत के शुभमन गिल 826 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर, विराट कोहली 791 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे नंबर पर और कप्तान रोहित शर्मा 769 रेटिंग अंकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद हैं. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम 824 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं.
विश्व कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली एक बार फिर वनडे की नंबर वन रैंकिंग की तरफ अग्रसर नजर आ रहे हैं. कोहली वनडे रैकिंग में सबसे अधिक लगातार 1258 दिन तक नंबर वन पर रहने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में देखना यह दिलचस्प रहेगा कि क्या कोहली फिर नंबर की पोजीशन अपने नाम कर पाते हैं या नहीं.
वनडे में पूरा किया शतकों का अर्धशतक -
आपको बता दें कि विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने पूरे कर लिए हैं. इस आंकड़े के साथ वो वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था.
वहीं विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शतकों का अर्धशतक पूरा किया था.