गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, ग्लेन फिलिप्स चोट के चलते टीम से बाहर

आईपीएल 2025 के बीच एक प्रमुख खिलाड़ी ने अपनी टीम को बीच सीजन में छोड़ दिया है. इस खिलाड़ी को हाल ही में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी, जिसके बाद उसने टीम से अलविदा लेकर अपने देश लौटने का निर्णय लिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 में अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोटिल होने के बाद अचानक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. फिलिप्स अब आगे इस सीजन में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि वह अपने देश न्यूजीलैंड लौट गए हैं और जल्द ही इस पर आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है.

फील्डिंग के दौरान हुए थे चोटिल

ग्लेन फिलिप्स को गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में मोटी रकम देकर खरीदा था, लेकिन उन्हें अब तक एक भी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में वह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. वह उस मैच में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरे थे. एक थ्रो करने की कोशिश में उनके मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके बाद उन्हें साथियों की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया.

चोट लगने के बाद से ही फिलिप्स टीम की प्रैक्टिस से भी दूर थे, जिससे उनके फिटनेस को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. अब उनके बाहर होने की पुष्टि ने गुजरात की टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है. फिलिप्स से पहले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी अपनी राष्ट्रीय जिम्मेदारियों के चलते साउथ अफ्रीका लौट गए थे.

गुजरात टाइटंस के पास 5 विदेशी खिलाड़ी शेष 

गुजरात टाइटंस के पास अब केवल पांच विदेशी खिलाड़ी शेष हैं. हालांकि शुभमन गिल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन फिलहाल शानदार रहा है. गुजरात ने अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है और वह अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है.

Topics

calender
12 April 2025, 05:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag