Paris Olympics 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 हराया
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार आगाज करते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत का परचम लहरा दिया है. इस सांस रोक देने वाले मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने आखिरी के 2 मिनट में मिली पेनल्टी शूट में गोल करने के साथ टीम को जीत के शिखर पर पहुंचाया. ऐसे में इस शानदार जीत के साथ अब भारत के खाते में 3 अंक आ गए हैं.
Paris Olympics 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार आगाज करते हुए जीत का परचम लहरा दिया है. इस सांस रोक देने वाले मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने आखिरी के 2 मिनट में मिली पेनल्टी शूट में गोल करने के साथ टीम को जीत के शिखर पर पहुंचाया. इस में दोनों टीमों के बीच बेहद आक्रामक खेल देखने को मिला लेकिन अंत में भारतीय हॉकी टीम इस मुकाबले को 3-2 से अपने नाम कर न्यूजीलैंड को हरा दिया. ऐसे में इस शानदार जीत के साथ अब भारत के खाते में 3 अंक आ गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम का अगला ग्रुप मुकाबला 29 जुलाई को अर्जेंटीना की टीम से होगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मुकाबले की बात करें तो पहले क्वार्टर में न्यूजीलैंड की तरफ से 8वें मिनट में ही लाने सेम ने गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया था.
पहले 2 क्वार्टर में स्कोर था 1-1 की बराबरी पर
इसके बाद पहले क्वार्टर का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम 1-0 से मुकाबले में आगे थी. इस बीच भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू होने के साथ 24वें मिनट में इस मैच में मनदीप सिंह ने पहला गोल किया और मैच 1-1 की बराबरी पर आ गया था. 2 क्वार्टर का खेल खत्म होने पर मुकाबला पूरी तरह से बराबरी पर था.
विवेक सागर ने टीम को दिलाई बढ़त
इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से तीसरा गोल मैच के तीसरे क्वार्टर में आया जब विवेक सागर ने गोल किया और 2-1 से टीम को बढ़त दिलाई. इसके बाद कीवी टीम की तरफ से काफी आक्रामक खेल देखने को मिला जिसमें उनकी तरफ से साइमन चाइल्ड ने पेनाल्टी कॉर्नर गोल कर अपनी टीम को मुकाबले में 2-2 की बराबरी पर ला दिया.
वहीं इसके बाद चौथे क्वार्टर में जब आखिरी 2 मिनट का खेल बचा था तो उस समय भारत को एक पेनाल्टी शूट का मौका मिला जिसमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने यहां पर मौके का पूरा फायदा उठाते हुए तीसरा गोल किया और भारत को इस मैच में 3-2 से जीत के शिखर तक लेने जाने में अपनी अहम भूमिका निभाई.