भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से दी मात, सीरीज में 1-0 से हासिल की बढ़त

India vs Bangladesh T20 Match: भारत ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में भारत की तरफ से हार्दिक पाण्ड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आखिरी में अपने बल्ले से छक्का लगाकर भारत को शिखर तक पहुंचाया. वहीं भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

calender

India vs Bangladesh T20 Match: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज  का पहला मुकाबला आज यानी रविवार को ग्वालियर में खेला गया. इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी.  इस मुकाबले में भारत की तरफ से हार्दिक पाण्ड्या ने शानदार प्रदर्शन किया.  उन्होंने आखिरी में अपने बल्ले से छक्का लगाकर  भारत को शिखर तक पहुंचाया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  पांड्या ने अपनी पारी में  16 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद रहते हुए 39 रन बनाए. वहीं इससे पहले टीम के लिए  सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं भारत के  लिए अर्शदीप ने 3 विकेट झटके. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

हार्दिक पांड्या ने खेली विस्फोटक पारी

इस मुकाबले में बंगलादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाबी पारी में भारतीय टीम ने 11.5 ओवरों 3 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया. भारत की तरफ से नंबर 5 पर बैटिंग करने आए हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक पारी खेली.  

पांड्या ने 16 गेंदों में नाबाद रहते हुए 39 रन की शानदार पारी खेली.  इस दौरान उन्होंने  5 चौके और 2 छक्के लगाए.  पांड्या की इस पारी ने फैंस  के दिल को जीतने का काम किया. इस दौरान नीतीश रेड्डी ने भी पांड्या का खूब साथ दिया. उन्होंने नाबाद 16 रन बनाए. भारत ने इस तरह जीत का परचम लहराया. 

सूर्या और संजू  ने भी दिखाया कमाल 

भारत की पारी की शुरुआत बेहद शानदार और आक्रामक हुई.  इस दौरान अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करने आए.  लेकिन अभिषेक जल्दी ही रन आउट हो गए, उन्होंने 7 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए.  संजू ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे.  कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और 14 गेंदों में 29 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके थे. 

बांग्लादेश ने 127 रन का दिया लक्ष्य 

बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 127 रन बनाए.  इस दौरान मेहदी हसन मिराज ने 35 रन की अच्छी पारी खेली, जबकि जाकिर अली ने 8 रन बनाए.  कप्तान शंटो ने 27 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था.  अन्य बल्लेबाजों में तस्कीन अहमद और परवेज हुसैन ने क्रमशः 12 और 8 रन बनाए, जबकि लिटन दास 4 रन बनाकर आउट हुए. 

अर्शदीप और वरुण ने भारत के लिए झटके विकेट 

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और 14 रन देकर 3 विकेट लिए.  वरुण चक्रवर्ती ने भी 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए.  मयंक यादव, हार्दिक पांड्या, और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया.  मयंक का यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया और एक मेडन ओवर फेंका.  First Updated : Sunday, 06 October 2024