सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया की शानदार जीत, गेंदबाजों ने किया कमाल

Ind vs Sl: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच T20  मैच का पहला मुकाबला पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया है. श्रीलंका ने ट्रास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का लक्ष्य दिया इसके जवाब में श्रीलंका 170 रन ही बना पाई और पूरी टीम परास्त हो गई.

JBT Desk
JBT Desk

Ind vs Sl: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच T20  मैच का पहला मुकाबला पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया है. श्रीलंका ने ट्रास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का लक्ष्य दिया इसके जवाब में श्रीलंका 170 रन ही बना पाई और पूरी टीम परास्त हो गई. साथ ही भारत ने 43 रनों से T20 में भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में शानदारी जीत हासिल की है. 

कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन?

टीम इंडिया के बल्लेबाजो की बात करें तो यशस्वी और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 74 रन बनाएं, गिल ने 16 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल है. इसके साथ ही छठे ओवर की आखिरी गेद में आउट हो गए.

वहीं यशस्वी जायसवाल की बात करें तो 21 गेंदों का सामना किया जिसमें 5 चौके जड़े. कैप्टन सूर्या ने पंत के संग चौथे विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिप की और 150 तक पहुंचाया. सूर्या को पथिराना ने 14वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया.

भारत की प्लेइंग इलेवन:

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन:

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.

calender
27 July 2024, 10:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!