GT को लगा 45 रन का 'फटका', बार-बार एक ही गलती कर बढ़ा दिया RCB का स्कोर

चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बेंगलुरु के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. हालांकि, गुजरात के फील्डर्स ने गेंदबाजों का उतना समर्थन नहीं किया, जितना कि अपेक्षित था और इसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस को यह बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2025 के पहले मैच में उनके बल्लेबाज इस कदर संघर्ष करेंगे. गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु को बड़े स्कोर से रोक दिया. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के तेज गेंदबाजों ने बेंगलुरु के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. हालांकि, बेंगलुरु को अपनी एक गलती का खामियाजा 45 रन के जुर्माने के रूप में भुगतना पड़ा. यह गलती गुजरात के खिलाड़ियों से कई बार हुई, जिसका फायदा अंत में लियाम लिविंगस्टन के साथ-साथ गुजरात को भी हुआ.

लिविंगस्टन ने खेली शानदार पारी

बुधवार, 2 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी की. गुजरात के तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में ही बेंगलुरु के बल्लेबाजों को दबाव में डाल दिया और 7वें ओवर तक चार विकेट गिरा दिए थे, जबकि रन सिर्फ 42 थे. ऐसे में लियाम लिविंगस्टन पर सबकी निगाहें थीं और उन्होंने एक शानदार पारी खेली.

इस दौरान गुजरात के खिलाड़ियों ने लिविंगस्टन को तीन बार जीवनदान दिया, जिसकी वजह से बेंगलुरु को नुकसान हुआ. पारी के 11वें ओवर में बाएं हाथ के गेंदबाज आर साई किशोर की गेंद पर लिविंगस्टन का कैच राहुल तेवतिया ने छोड़ दिया, जब वह सिर्फ 9 रन पर थे. इसके बाद, 14वें ओवर में विकेटकीपर जॉस बटलर ने स्टंपिंग का मौका गंवा दिया, जबकि लिविंगस्टन 21 रन पर थे. फिर 18वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर साई किशोर ने लिविंगस्टन का कैच बाउंड्री पर छोड़ दिया और गेंद 6 रन के लिए चली गई.

लिविंगस्टन को तीन जीवनदान मिले 

कुल मिलाकर, लिविंगस्टन को तीन जीवनदान मिले और उन्होंने 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यदि गुजरात ने पहले ही उनका कैच पकड़ लिया होता, तो लिविंगस्टन के खाते में 45 रन और नहीं जुड़ते और बेंगलुरु की पारी 169 रन तक भी नहीं पहुंच पाती.

Topics

calender
02 April 2025, 11:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag