GT vs CSK: शुभमन गिल के बल्ले को कैसे खामोश रखेगी चेन्नई? यह गेंदबाज बनेगा माही का सबसे बड़ा हथियार

चेन्नई सुपर किंग्स और खिताब के बीच में शुभमन गिल सबसे बड़ा रोड़ा नजर आ रहे हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने खिताबी मुकाबले में सबसे बड़ी चुनौती गिल के बल्ले को खामोश रखने की होगी। चेन्नई के लिए नई गेंद से दीपक चाहर यह काम करने की क्षमता रखते हैं।

IPL 2023 में शुभमन गिल शानदार लय में चल रहे हैं। इस सीजन गिल के बल्ले से अब तक तीन शतक निकल चुके हैं और गिल के आगे बड़े से बड़ा गेंदबाज इस टूर्नामेंट में बेबस नजर आया है। रविवार 28 मई की रात चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में भिड़ंत होनी है।

चेन्नई सुपर किंग्स और खिताब के बीच में शुभमन गिल सबसे बड़ा रोड़ा नजर आ रहे हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने खिताबी मुकाबले में सबसे बड़ी चुनौती गिल के बल्ले को खामोश रखने की होगी। चेन्नई के लिए नई गेंद से दीपक चाहर यह काम करने की क्षमता रखते हैं।

कैसे रखेंगे गिल के बल्ले को खामोश?

इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुभमन गिल ने खेले दो मुकाबलों में 63 रन और 42 रन की शानदार पारी खेली है। दोनों ही बार गिल को चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने शॉर्ट बॉल पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। ऐसे में फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के लिए यही हथियार उनकी सबसे बड़ी ताकत बन सकता है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में शुभमन गिल 31 रन के निजी स्कोर पर क्रिस जोर्डन की गेंद पर चकमा खा गए थे, मगर टिम डेविड उनका कैच पकड़ने में नाकाम रहे थे। गिल को जोर्डन ने स्लोवर बॉल पर अपने जाल में फंसाया था। ऐसे में चेन्नई के गेंदबाजों को शॉर्ट बॉल के साथ-साथ मिडिल स्टंप के आसपास की गई स्लोवर बॉल भी शुभमन गिल का विकेट दिला सकती है।

दीपक कर सकते हैं ये काम -

शुभमन गिल के खिलाफ दीपक चाहर का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। गिल के बल्ले पर दीपक चाहर लगाम लगाने के साथ-साथ दो बार उनका विकेट भी हासिल कर चुके हैं। दीपक के खिलाफ गिल ने कुल 18 गेंदें खेली हैं, जिसमें उन्होंने मात्र 21 रन बनाए हैं और दो बार आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। मतलब गिल को आउट करने के लिए शुरुआत के ओवरों में धोनी का सबसे बड़ा हथियार दीपक चाहर साबित हो सकते हैं।

calender
28 May 2023, 11:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो