GT vs MI: गुजरात के हाथों मिली हार के बाद गेंदबाजों पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, 'बोले बल्लेबाजों को देखकर गेंदबाजी करने की आवश्यकता...'
मुकाबला खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा "हां बुरा लगता है कि 15 ओवर तक मैच हमारे हाथ में था, लेकिन फिर हमने खराब गेंदबाजी की। आप किस बल्लेबाज को गेंद कर रहे हो यह देखना चाहिए, लेकिन हम इसमें असफल रहे।
IPL 2023 (इंडियन प्रीमियर लीग) के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टक्कर मुंबई इंडियंस के साथ हुई। मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने बेहद आसानी से 55 रन से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बराबरी कर ली है। दोनों ही टीमों के 10-10 अंक हो गए हैं।
मुंबई इंडियंस के दोनों विभाग हुए फेल -
बता दें कि इस मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता हो, मगर पहली पारी हो या फिर दूसरी पारी, मुंबई की टीम के पक्ष में कुछ भी नहीं गया। वहीं पहली पारी में मुंबई के गेंदबाजों ने गेंदबाजी करते हुए जमकर रन लुटाए। रिले मेरेडिथ ने अपने चार ओवरों में 49 रन खर्च किए और 1 विकेट हासिल किया।
वहीं, कैमरून ग्रीन ने 2 ओवरों में 39 रन लुटाए। वहीं दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी भी बेहद निराशाजनक रही। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर कोई कमाल नहीं कर सके, रोहित 8 गेंदों पर महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। किसी भी बल्लेबाज ने इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी पारी नहीं खेली।
रोहित शर्मा ने कहा, हमने खराब गेंदबाजी की -
बता दें कि मुकाबला खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, "हां बुरा लगता है कि 15 ओवर तक हमारे मैच हाथ में था, लेकिन फिर हमने खराब गेंदबाजी की। आप किस बल्लेबाज को गेंद कर रहे हो यह देखना चाहिए, लेकिन हम इसमें असफल रहे। हर टीम की अपनी एक अलग ताकत होती है, हमारी बल्लेबाजी अच्छी है, इसलिए हम लक्ष्य का पीछा करना चाह रहे थे।"
कप्तान रोहित ने आगे कहा कि, "हालांकि हमने शुरु से ही बल्लेबाजी में संघर्ष किया, हमने बल्ले से बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमें एक साझेदारी की जरूरत थी, जितना लंबा हो सके बल्लेबाजी करने की जरूरत थी।"
मुंबई और गुजरात की प्लेइंग XI -
मुंबई इंडियंस -
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ, जेसन बेहरनडॉर्फ।
गुजरात टाइटंस -
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।