GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

IPL 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 62 रन से मात देकर गुजरात टाइटंस ने फाइनल में जगह बना ली है। रविवार 28 मई को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब गुजरात टाइटंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी।

IPL 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 62 रन से मात देकर गुजरात टाइटंस ने फाइनल में जगह बना ली है। रविवार 28 मई को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब गुजरात टाइटंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी।

पिछले सीजन में भी गुजरात टाइटंस ने किया था ये कमाल -

गौरतलब हो कि साल 2022 में गुजरात टाइटंस ने पहले क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार गुजरात टाइटंस के लिए फाइनल में पहुंचने का सफर थोड़ा कठिन कर दिया था। इस सीजन हुए पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मात दे दी।

हालांकि 5 बार की IPL विजेता को मुंबई को हराकर गुजरात टाइटंस ने साबित कर दिया कि वो इस लीग की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। IPL 2022 की बात करें तो सीजन की शुरुआत से पहले चोटिल हार्दिक पांड्या को लेकर कई लोगों का यह मानना था कि हार्दिक एक सफल कप्तान नहीं बन सकते, मगर हार्दिक पांड्या ने नई टीम के साथ पहली बार में IPL ट्रॉफी उठाकर सभी लोगों को गलत साबित कर दिया। IPL 2023 में भी मानों गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन की लय को बरकरार रखा और इस सीजन भी टीम ने लीग मुकाबले से ही शानदार प्रदर्शन किया।

IPL 2023 में बना एक बेहद शानदार रिकॉर्ड -

ज्ञात हो कि इस सीजन पहला (IPL 2023) मुकाबला भी गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। IPL इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्हीं दो टीमों का मुकाबला फाइनल में हो रहा है, जिन टीमों ने सीजन का पहला मुकाबला खेला है। वहीं गुजरात टाइटंस ने इस IPL में एक बेहद शानदार रिकॉर्ड बनाया है।

बता दें कि गुजरात टाइटंस साल 2022 में IPL में एंट्री मारी और लगातार 2 सालों में गुजरात दूसरी बार फाइनल खेलने जा रही है। यह कारनामा अभी तक किसी टीम नें नहीं किया है। गुजरात टाइटंस के पास एक सुनहरा अवसर है कि वो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद तीसरी टीम बन जाए, जिन्होंने IPL ट्रॉफी डिफेंड की हो।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010 और साल 2011 में लगातार ट्रॉफी जीती थी। वहीं मुंबई ने साल 2019 और साल 2020 में यह कमाल किया था। मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि गुजरात टाइटंस के पास कई मैच विनर्स खिलाड़ी हैं, जो बेहद कड़ी मेहनत करते हैं।

calender
27 May 2023, 11:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो