GT vs MI IPL 2025: हार्दिक पंड्या ने जीता टॉस, गुजरात टाइटन्स करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग 11
अब तक गुजरात और मुंबई के बीच कुल 5 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें गुजरात ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि मुंबई ने 2 मैचों में जीत दर्ज की. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई को 6 रनों से हराया था.

GT vs MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मैच नंबर-9 आज गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है. GT और MI के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच जारी है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिससे गुजरात टाइटन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
फिलहाल, इस सीजन की शुरुआत दोनों हीं टीमों के लिए अच्छी नहीं रही. गुजरात टाइटन्स को अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रनों से हारना पड़ा था. वहीं मुंबई इंडियंस को भी अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच से जुड़ी ताजातरीन जानकारी के लिए आप इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में कौन?
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में कप्तान हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है, जो पहले मैच में बैन के कारण नहीं खेल पाए थे. इसके अलावा मुंबई इंडियंस में चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें रयान रिकेल्टन, मुजीब उर रहमान, मिचेल सेंटनर और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं. वहीं, गुजरात टाइटन्स ने भी अपनी टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है, जिनमें जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान और कगिसो रबाडा का नाम शामिल है.
गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल कप्तान
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11 में शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, तिलक वर्मा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू हैं.
अगर पिछले मैचों की बात करें, तो गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 बार जीत हासिल की है और मुंबई को 2 बार हार का सामना करना पड़ा है.