GT vs MI IPL 2025: गिल-सुदर्शन ने मुंबई की जमकर उधेड़ी बखिया, 197 रनों का दिया लक्ष्य

गुजरात की शुरुआत काफी मजबूत रही. कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर मुंबई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. पावरप्ले में ही गुजरात ने 66 रन बना लिए थे. मुंबई को पहली सफलता हार्दिक पंड्या ने दिलाई, जब उन्होंने शुभमन गिल को 38 रन पर आउट किया.

GT vs MI: IPL 2025 के मैच नंबर 9 में आज गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है, जहां गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा. गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए, जिसमें साई सुदर्शन ने 63 रनों की शानदार पारी खेली.

इस सीजन दोनों टीमों के लिए शुरुआत थोड़ी कठिन रही थी. गुजरात टाइटन्स ने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स से 11 रनों से गंवाया था, जबकि मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 

पावरप्ले में गुजरात ने बनाए 66 रन

गुजरात की शुरुआत काफी मजबूत रही. कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर मुंबई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. पावरप्ले में ही गुजरात ने 66 रन बना लिए थे. मुंबई को पहली सफलता हार्दिक पंड्या ने दिलाई, जब उन्होंने शुभमन गिल को 38 रन पर आउट किया. गिल और सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद जोस बटलर ने सुदर्शन के साथ मिलकर 51 रन जोड़े. बटलर ने 39 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था, लेकिन वह भी मुजीब उर रहमान की गेंद पर आउट हो गए.

मुजीब उर रहमान की गेंद पर आउट हुए बटलर

सुदर्शन ने अपनी अर्धशतकीय पारी पूरी की और इसके बाद गुजरात ने शाहरुख खान का विकेट सस्ते में गंवा दिया. शाहरुख को हार्दिक पंड्या ने आउट किया. इसके बाद सुदर्शन और शेरफेन रदरफोर्ड के बीच चौथे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन गुजरात ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट गंवाए. पहले सुदर्शन को बोल्ड किया गया, फिर राहुल तेवतिया रन आउट हुए और रदरफोर्ड भी दीपक चाहर के हाथों आउट हो गए. अंत में गुजरात ने आखिरी ओवर में भी दो और विकेट गंवाए, जिससे टीम 200 के पार नहीं जा सकी.

गुजरात का स्कोरकार्ड इस प्रकार था

साई सुदर्शन 63, शुभमन गिल 38, जोस बटलर 39, शाहरुख खान 9, शेरफेन रदरफोर्ड 18, राहुल तेवतिया 0, राशिद खान 6, कगिसो रबाडा 7*, आर. साई किशोर 1. मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में कप्तान हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है, जबकि गुजरात ने भी अपनी टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी.

calender
29 March 2025, 09:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag