GT vs PBKS Match Highlights: पंजाब किंग्स की शानदार जीत, गुजरात टाइटन्स की अपने घर में हुई हार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मंगलवार, 25 मार्च को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 11 रनों से हराया. यह मुकाबला अहमदाबाद में हुआ और दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में यह छठा मैच था, जिसमें अब तक दोनों टीमों ने तीन-तीन बार जीत दर्ज की है. 

GT vs PBKS Match Highlights: पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 244 रनों का विशाल लक्ष्य निर्धारित किया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स 232 रन ही बना सकी और इस प्रकार पंजाब ने यह रोमांचक मैच जीत लिया. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंदों पर 74 रन बनाए, जबकि जोस बटलर ने 33 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 28 गेंदों पर 46 रन की तेज पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. 

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी शानदार रही, जहां अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके. मार्को जानसन और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला. गुजरात टाइटन्स ने 5 विकेट पर 232 रन बनाए, जिसमें शुभमन गिल, साई सुदर्शन, और जोस बटलर का योगदान महत्वपूर्ण था.

श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों पर बनाए 97 रन

पंजाब की पारी में कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए. उनकी पारी में 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे. श्रेयस अय्यर का शतक से महज 3 रन का फासला रह गया. ओपनर प्रियांश आर्य ने 47 रन बनाए, और शशांक सिंह ने 16 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए, जिससे पंजाब किंग्स ने 243 रनों का स्कोर खड़ा किया. 

साई किशोर ने लिए 3 विकेट

गुजरात के गेंदबाज साई किशोर ने 3 विकेट चटकाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे. मैच के बाद पंजाब किंग्स की कप्तानी में श्रेयस अय्यर की भूमिका सराही गई, क्योंकि उन्होंने अपनी पारी से टीम को एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई. 

दोनों टीम बराबरी पर

यह मैच आईपीएल में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबलों की लिस्ट में शामिल हो गया. अब तक, गुजरात और पंजाब के बीच आईपीएल में 6 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें दोनों ने बराबरी से जीत हासिल की है. 

इस मुकाबले के बाद, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की नजर अब आईपीएल खिताब पर होगी, जो उन्होंने पहले कभी नहीं जीता है, जबकि गुजरात टाइटन्स ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था.

Topics

calender
25 March 2025, 11:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो