GT vs PBKS: गुजरात को राशिद खान ने दिलाई दूसरी सफलता, पंजाब के ओपनर प्रियांश 50 से चूके

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला जारी है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच है, जो अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से गुजरात ने 3 और पंजाब ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 

GT vs PBKS: आज के मैच में गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी अच्छी शुरुआत के बावजूद विकेट गंवाने के कारण 80 से अधिक रन तक पहुंचने में सफल रही. इस दौरान कंगारू स्पिनर राशिद खान ने गुजरात के लिए महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. उन्होंने पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्य को आउट कर दूसरी सफलता दिलाई, जिन्होंने 47 रन की पारी खेली लेकिन फिफ्टी से चूके.

पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों की बात करें तो प्रभसिमरन सिंह ने 5 रन बनाए और कैच आउट होकर पवेलियन लौटे. वहीं, प्रियांश आर्य ने 47 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन राशिद खान की गेंदबाजी के सामने उनकी पारी खत्म हो गई. कुल मिलाकर, पंजाब ने 2 विकेट खोकर 80 से ज्यादा रन बनाए हैं. 

पंजाब किंग्स की कप्तानी इस बार श्रेयस अय्यर के हाथों में है, जबकि गुजरात टाइटन्स की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल खिताब जीता था, और अब उन्हें पंजाब किंग्स से भी खिताब जीतने की उम्मीदें हैं. हालांकि, पंजाब किंग्स अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है, जबकि 2014 में वे फाइनल तक पहुंचे थे. 

गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए हैं. इन मुकाबलों में गुजरात ने 3 बार और पंजाब ने 2 बार जीत हासिल की है. आखिरी बार 21 अप्रैल 2024 को गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया था. दिलचस्प यह है कि इन दोनों टीमों के बीच जितने भी मैच हुए हैं, उसमें दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. 

आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार हैं:

पंजाब किंग्स:
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

गुजरात टाइटन्स:
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा, अरशद खान, राशिद खान, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

Topics

calender
25 March 2025, 08:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो