GT vs MI: सुदर्शन की बेहतरीन पारी के आगे मुंबई लचर, गुजरात ने दर्ज की सीजन की पहली जीत
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. गुजरात की तरफ से मैच के हीरो सुदर्शन रहे, जिन्होंने 63 रनों की पारी खेली. सुदर्शन ने कप्तान शुभमन गिल (38 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने जोस बटलर (39 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

आईपीएल 2025 में शनिवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. टीम के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली. सुदर्शन ने कप्तान शुभमन गिल (38 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने जोस बटलर (39 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे टीम का स्कोर 196 रन तक पहुंच सका.
राहुल तेवतिया बिना खाता खोले रन आउट
हालांकि, गुजरात के शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अलावा बाकी बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा. शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 रन बनाए और वह दोहरे अंक में पहुंचने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज रहे. राहुल तेवतिया बिना खाता खोले रन आउट हो गए, जबकि चाहर ने रदरफोर्ड को सेंटनर के हाथों कैच कराकर गुजरात की उम्मीदों को एक झटका दिया और टीम को 200 रन तक पहुंचने से रोक दिया.
मुंबई इंडियंस के लिए 197 रन का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस के लिए लक्ष्य 197 रन था, लेकिन मुंबई की टीम मैच के दौरान सिर्फ 160 रन ही बना सकी. चेज करते हुए मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई और अंत में मुकाबला हार गई. मुंबई के बल्लेबाजों के लिए यह मैच कठिन साबित हुआ और वे गुजरात के कुल स्कोर को चुनौती देने में असफल रहे.
साई सुदर्शन की बेहतरीन पारी
गुजरात टाइटंस ने इस शानदार प्रदर्शन के साथ अपने प्रतिस्पर्धी को हराया और आईपीएल 2025 में अपनी स्थिति को मजबूत किया. साई सुदर्शन की पारी और टीम के सामूहिक प्रयास ने गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई.