IPL 2025: गुजरात टाइटंस के आगे RR ने टेके घुटने, साई सुदर्शन ने खेली जबरदस्त पारी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराया. मैच हारने के बाद राजस्थान का दो मैचों की जीत का सिलसिला अहमदाबाद में रुक गया.

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की. यह मैच 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस जीत के साथ गुजरात ने सीजन में अपनी पांचवीं मैचों में चौथी जीत दर्ज की और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया. वहीं, राजस्थान की पांच मैचों में यह तीसरी हार थी. वह अब पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है.
159 रन पर सिमटी राजस्थान
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई. राजस्थान का दो मैचों की जीत का सिलसिला अहमदाबाद में रुक गया. इससे पहले, उसने चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स को हराया था. यह राजस्थान की सीजन की तीसरी हार थी, जिसमें पहले सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ भी उसे हार का सामना करना पड़ा था.
गुजरात को चौथी लगातार जीत मिली है, जिसमें पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद उसने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और अब राजस्थान को हराया.


