RCB vs GT: गुजरात ने आरसीबी का विजय रथ रोका, 8 विकेट से दी करारी शिकस्त

गुजरात टाइटंस ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का विजय रथ रोका और 8 विकेट से मैच हरा दिया. यह IPL 2025 में आरसीबी की यह पहली हार हुई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ, जहां RCB पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेल रही थी, लेकिन उसे इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. लगातार दो जीत हासिल करने के बाद बेंगलुरु को गुजरात के खिलाफ शिकस्त मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए, RCB ने 169 रन बनाए, लेकिन गुजरात ने 13 गेंदों से पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

मोहम्मद सिराज ने गुजरात की जीत की नींव रखी

इस मैच में मोहम्मद सिराज ने गुजरात की जीत की नींव रखी, जिन्होंने 3 विकेट लेकर बेंगलुरु को 169 रन के स्कोर पर रोक दिया. RCB के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 54 रन बनाकर अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार समेत कई प्रमुख बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रहे.

गुजरात ने तीसरी जीत हासिल करने से रोका

RCB ने IPL 2025 में अपने पहले दो मैचों में जीत हासिल की थी. पहले मैच में उन्होंने KKR को 7 विकेट से हराया था, फिर दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराया. हालांकि, गुजरात ने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर RCB की जीत की हैट्रिक को खत्म कर दिया और उन्हें तीसरी जीत हासिल करने से रोक लिया.

Topics

calender
02 April 2025, 11:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag