SRH vs GT: गुजरात के आगे हैदराबाद ने टेके घुटने, सिराज ने हेड-अभिषेक को सस्ते में निपटाया, 7 विकेट से दी शिकस्त
गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस मैच में मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लिए.

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से शानदार शिकस्त दी. टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ. मोहम्मद सिराज की उम्दा गेंदबाजी के चलते हैदराबाद की टीम केवल 152 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 16.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. यह हैदराबाद की चौथी हार थी.
ट्रेविस हेड ने 08 रन बनाए
हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड (08) ने सिराज की गेंद पर बाउंड्री लगाई, लेकिन सिराज ने उन्हें आउट कर दिया. इसके बाद अभिषेक शर्मा भी सिराज की गेंद पर मिड ऑन पर कैच होकर पवेलियन लौटे. इस तरह टीम का स्कोर 2 विकेट पर 45 रन था. इसके बाद नीतिश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की, लेकिन रेड्डी 31 रन बनाकर आउट हो गए. हैदराबाद के लिए नीतिश कुमार रेड्डी ने सबसे अधिक 31 रन बनाए. कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 22 रन बनाए और टीम का स्कोर 153 रन तक पहुंचा.
गिल ने शानदार 43 गेंदों में 61 रन की पारी खेली
गुजरात के लिए शुभमन गिल ने शानदार 43 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. वाशिंगटन सुंदर ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए, जबकि रदरफर्ड ने 16 गेंदों में 35 रन बनाये. गुजरात ने 16.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. हैदराबाद की ओर से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट और पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया.