55 रन बनाकर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम, पहली पारी में भारत पर बनाई 157 रनों की बढ़त

India vs Australia: एडिलेड ओवल में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त हासिल की. ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 140 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों को चुनौती दी. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 282 रन था, लेकिन अगले 55 रनों के भीतर आधी टीम ढेर हो गई थी.

calender

India vs Australia: एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 157 रनों की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए, जिसमें ट्रेविस हेड की धमाकेदार पारी ने अहम योगदान दिया. इससे पहले, भारतीय टीम 180 रनों पर ही सिमट गई थी.

टीम इंडिया, जिसने पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बनाई थी, दूसरे मुकाबले में संघर्ष करती नजर आ रही है. भारतीय गेंदबाज़ों ने कुछ देर तक ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखा, लेकिन मेजबान बल्लेबाजों ने अंत में बढ़त मजबूत कर ली.

पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा

पहले दिन के खेल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए थे. जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (13) को पवेलियन भेजा. मार्नस लाबुशेन (20*) और नैथन मैकस्वीनी (38*) ने संभलकर बल्लेबाजी की. भारतीय गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिसमें बुमराह और सिराज प्रमुख रहे.

दूसरे दिन छाए ट्रेविस हेड

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 86/1 से आगे खेलना शुरू किया. भारतीय गेंदबाजों ने सुबह के सत्र में नैथन मैकस्वीनी (39) और स्टीव स्मिथ (2) को जल्दी पवेलियन भेजा. मार्नस लाबुशेन ने 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. दूसरी ओर, ट्रेविस हेड ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 140 रन बनाए. उन्होंने 99 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों की रणनीतियों को ध्वस्त कर दिया. मोहम्मद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेजा, लेकिन तब तक वह ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे.

55 रनों में सिमती ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 282 रन था, लेकिन अगले 55 रनों के भीतर आधी टीम ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए, जबकि नितीश रेड्डी ने अपने करियर का पहला विकेट लिया. रविचंद्रन अश्विन ने भी 1 विकेट चटकाया. First Updated : Saturday, 07 December 2024