भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी सौरव गांगुली ने अपनी काबिलियत और कड़ी मेहनत के दम पर कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की. गांगुली ने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ के सबके होश उड़ा दिए थे. इसके बाद अगले मैच में भी शतक जड़कर तहलका मचा दिया था.
सौरभ गांगुली आज यानी 8 जुलाई को अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं. सौरभ गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 में कोलकाता में हुआ था. तो चलिए इस खास मौके पर उनके जीवन से जुड़े कुछ खास दिलचस्प किस्से जानते हैं.
सौरव गांगुली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू मैच खेला था. साल 1996 में गांगुली ने डेब्यू किया था. इस दौरान गांगुली ने 301 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए थे. अपने डेब्यू में शतक जड़कर गांगुली ने सबको हैरान कर दिया था. इस मैच के बाद अगले मैच में गांगुली ने 136 रन बनाकर धमाल मचा दिया.
आपको बता दें कि, सौरभ गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7212 रन बनाए हैं. सौरभ गांगुली टेस्ट मैच के दौरान 16 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं. वही 311 वनडे मैच भी खेला है जिसमें उन्होंने 11363 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में गांगुली ने 22 शतक और 72 रन लगाए हैं.