DC vs MI: Hardik Pandya का बैट चेक क्यों किया गया? जानिए पूरी वजह!

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2025 के मैच में हार्दिक पांड्या का बैट चेक किया गया. अंपायर ने उनके बैट की जांच की लेकिन क्यों? क्या यह नियमों का उल्लंघन था या कुछ और? जानिए इस पूरी कहानी के पीछे का दिलचस्प कारण और इस मैच से जुड़ी और भी रोचक बातें. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

IPL 2025: आईपीएल 2025 का एक दिलचस्प मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. इस मैच में हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी के लिए आए तो एक खास घटना घटी जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. अंपायर ने हार्दिक पांड्या के बैट को चेक किया और इसके पीछे एक खास वजह थी.

बैट चेक क्यों किया गया?

दरअसल, जब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर पहुंचे तो अंपायर ने यह सुनिश्चित किया कि उनका बैट आईपीएल के नियमों के अनुसार हो. आईपीएल के नियमों के मुताबिक, बैट की चौड़ाई 4.25 इंच (या 10.8 सेंटीमीटर) से अधिक नहीं होनी चाहिए, और बैट का किनारा 1.56 इंच (4.0 सेंटीमीटर) और गहराई 2.64 इंच (6.7 सेंटीमीटर) तक होनी चाहिए. अंपायर ने हार्दिक पांड्या के बैट को एक औजार में से गुजारकर चेक किया कि उनका बैट इन मापदंडों के अनुसार है या नहीं. अगर बैट इन नियमों का उल्लंघन करता, तो हार्दिक के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती थी. यह नियम इसलिए हैं ताकि कोई खिलाड़ी अनुचित लाभ न उठा सके और हर खिलाड़ी को समान अवसर मिले.

क्या है आईपीएल के नियम?

आईपीएल के नियमों के मुताबिक, बैट की अनियमित आकार की जांच करने की जिम्मेदारी अंपायर की होती है. यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि बल्लेबाज अपने बैट के आकार का फायदा न उठाएं, जिससे एक असमान खेल का माहौल बने. इस जांच के दौरान, अगर कोई खिलाड़ी अधिक चौड़ा या मोटा बैट इस्तेमाल कर रहा होता है तो उसे हटाने के निर्देश दिए जा सकते हैं. यह पहली बार नहीं था जब अंपायर ने इस प्रकार से बैट की जांच की हो. इससे पहले, आईपीएल के एक मैच में फिल साल्ट और शिमरोन हेटमायर के बैट को भी अंपायर ने चेक किया था.

DC vs MI का रोमांचक मैच

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने जवाब देने की कोशिश की, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 193 रन पर ही ढेर हो गई. दिल्ली की पारी में करुण नायर ने 89 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत के करीब ले गए, लेकिन उनके आउट होते ही मैच का रुख बदल गया. मुंबई के गेंदबाज करण शर्मा ने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ मुंबई ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जबकि दिल्ली की इस सीजन में यह पहली हार थी.

Topics

calender
14 April 2025, 10:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag