हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, लेकिन बन गए 'अनचाहे रिकॉर्ड' का हिस्सा, जानिए कैसे
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वह आईपीएल इतिहास में फिफर लेने वाले पहले कप्तान बन गए और अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा. इसके बावजूद मुंबई इंडियंस को 12 रन से हार झेलनी पड़ी.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में गेंद से कहर बरपाया और 5 विकेट झटककर इतिहास रच दिया। हार्दिक आईपीएल इतिहास में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। लेकिन यह जबरदस्त उपलब्धि भी टीम को जीत नहीं दिला सकी और वह एक ‘अनचाहे रिकॉर्ड’ में भी शामिल हो गए हैं.
204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक ने गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी 16 गेंदों में 28 रनों की उपयोगी पारी खेली, मगर उनकी टीम 12 रन से मैच हार गई. इसी के साथ वह मुंबई इंडियंस के उन दुर्भाग्यशाली गेंदबाजों में शामिल हो गए जिन्होंने आईपीएल में फिफर लेने के बावजूद मैच गंवा दिया.
कप्तान के तौर पर रचा इतिहास
एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक ने 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने अपनी स्लो डिलीवरी और वैरिएशन का शानदार इस्तेमाल किया। 9वें ओवर में निकोलस पूरन को आउट करने के बाद उन्होंने अगले ओवर में ऋषभ पंत को चलता किया। इसके बाद डेथ ओवर्स में ऐडन मार्करम, डेविड मिलर और आकाश दीप को पवेलियन भेजते हुए अपना पहला आईपीएल फिफर पूरा किया.
कुंबले को पछाड़ा, लेकिन जीत से चूके
हार्दिक का यह प्रदर्शन आईपीएल इतिहास में किसी भी कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल है। उन्होंने अनिल कुंबले के 2009 और 2010 में बनाए गए रिकॉर्ड (4/16) को पीछे छोड़ दिया। हालांकि इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा.
हारने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हार्दिक
इस हार के साथ ही हार्दिक एक और अनचाहे रिकॉर्ड में शामिल हो गए। वह मुंबई इंडियंस के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में पांच विकेट लेने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके. उनसे पहले मुनाफ पटेल ने 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 5/21 लिया था, और जसप्रीत बुमराह ने 2022 में केकेआर के खिलाफ 5 विकेट झटके थे लेकिन मैच हारे थे.
शानदार खेला लेकिन नहीं मिली जीत
हार्दिक अब आईपीएल इतिहास में 11वें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पांच विकेट लिए और फिर भी टीम हार गई. ऐसे प्रदर्शन क्रिकेट में दुर्लभ होते हैं, जब कोई खिलाड़ी इतना शानदार खेल दिखाए और टीम फिर भी जीत से दूर रह जाए.
लखनऊ का पलड़ा भारी
इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना दबदबा और मजबूत कर लिया है. अब तक दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 6 बार लखनऊ ने जीत दर्ज की है. केवल 2023 के एलिमिनेटर में मुंबई ने उन्हें हराया था. लखनऊ इस सीजन की अपनी दूसरी जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई इंडियंस चार में से तीन मैच हारकर सातवें नंबर पर खिसक गई है.