पांड्या ने निभाया वादा, काश्वी गौतम को गिफ्ट किया अपना साइन किया बल्ला

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने काश्वी गौतम को अपना बल्ला भेंट किया, जिन्होंने हाल ही में भारत टीम में अपनी पहली कॉल-अप हासिल की है. काश्वी गौतम, हार्दिक पांड्या को अपना आदर्श मानती हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपनी किस्मत को बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पांच बार की चैंपियन टीम ने इस सीजन के पहले पांच मैचों में से चार में हार का सामना किया है और अब यह टीम अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले हार्दिक ने अपने एक वादे को निभाया और काशवी गौतम को एक खास उपहार दिया.

गुजरात जायंट्स की स्टार खिलाड़ी काशवी गौतम

काशवी गौतम महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में गुजरात जायंट्स की स्टार खिलाड़ी के रूप में उभरी हैं. वो हार्दिक पांड्या को अपना आदर्श मानती हैं. डब्ल्यूपीएल के एक मैच के दौरान काशवी ने हार्दिक से उनका बल्ला मांगा था और उनसे मिलने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने खेल को हार्दिक के जैसे खेलने की कोशिश की है और अपने बल्ले पर "HP33" भी लिखवाया है. इस पर हार्दिक काफी प्रभावित हुए और उन्होंने काशवी से वादा किया कि वह एक बल्ला 1100 ग्राम का बनाएंगे, जो काशवी के असली बल्ले के बराबर होगा और उसे वह उपहार में देंगे.

 हरलीन देओल ने काशवी को हार्दिक से मिलवाया

गुजरात जायंट्स की साथी खिलाड़ी हरलीन देओल ने काशवी को हार्दिक से मिलवाया. इसके बाद हार्दिक ने अपना वादा निभाया. दिल्ली में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच से पहले काशवी अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचीं और हार्दिक ने उन्हें एक बल्ला उपहार में दिया. काशवी ने इंस्टाग्राम पर इस खूबसूरत क्षण का वीडियो शेयर किया और लिखा कि चैंपियंस सिर्फ खेल नहीं खेलते, वे अगली पीढ़ी को प्रेरित करते हैं. हार्दिक पांड्या, वादा किया, वादा निभाया. धन्यवाद. 

हार्दिक पांड्या ने काशवी को दी बधाई 

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने काशवी को सीनियर महिला टीम में पहली बार चयनित होने पर बधाई दी और बल्ले पर हस्ताक्षर भी किए. काशवी गौतम को हाल ही में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

Topics

calender
13 April 2025, 07:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag