IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश मैच के बीच चोटिल हुए हार्दिक पांड्या, जांच के लिए भेजा गया अस्पताल

IND vs BAN: पुणे में गुरुवार, (19 अक्टूबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया.

calender

IND vs BAN Hardik Pandya Injury: पुणे में गुरुवार, (19 अक्टूबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. फिलहाल उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.

बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हार्दिक पांड्या बांग्लादेश की पारी का नौवां ओवर करने आए. लेकिन वह इस ओवर की महज 3 गेंद डाल पाए. फिर इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. जिसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या का ओवर पूरा किया.

आज मैदान में नहीं दिखेंगे पांड्या

वहीं, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट के बाद हॉस्पिटल भेजा गया है. हार्दिक पांड्या की हॉस्पिटल में स्कैन होगी. इसके साथ ही अब आज हार्दिक पांड्या दोबारा मैदान पर नहीं दिखेंगे. यह भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या अगले मैच तक हार्दिक पांड्या फिट हो पाएंगे?

अर्धशतक बनाकर आउट हुए तंजीद हसन

वहीं, भारत-बांग्लादेश मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हौसेन शंटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अस हसन नहीं खेल रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत शानदार रही. बांग्लादेश के ओपनर तंजीद हसन और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 93 रन जोड़े. इसके बाद तंजीद हसन 43 गेंदों पर 51 रन बनाकर पवैलियन लौटे. तंजीद हसन को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया. First Updated : Thursday, 19 October 2023