मुंबई इंडियंस की पहली जीत पर हार्दिक पाड्या गदगद, युवा जोश और अनुभव के संतुलन को सराहा

Mumbai Indians के कप्तान Hardik Pandya ने  Kolkata Knight Riders के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अश्विनी की खोज Mumbai Indians के स्काउटिंग सिस्टम की शानदार सफलता का उदाहरण है. पिछले कुछ वर्षों में एमआई स्काउट्स ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजकर मौका दिया है, और अश्विनी इसका ताजा उदाहरण हैं. हार्दिक ने टीम के टैलेंट हंट सिस्टम की सराहना करते हुए कहा कि यह युवा खिलाड़ियों को सही मंच देने का बेहतरीन जरिया है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

MI Vs KKR: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं, क्योंकि पांच बार की चैंपियन टीम ने सोमवार 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए भारतीय ऑलराउंडर ने एमआई स्काउट्स की सराहना की, क्योंकि इस फ्रेंचाइजी का भविष्य के लिए सितारे तैयार करने का इतिहास रहा है, और इस सूची में नवीनतम नाम अश्विनी कुमार का है.

हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस कप्तान

"बहुत संतोषजनक. जीतना, खास तौर पर घरेलू मैदान पर, बहुत बढ़िया है. हमने अपना योगदान दिया और जिस तरह से सभी ने योगदान दिया, वह संतोषजनक था. यहां या वहां से किसी एक खिलाड़ी को चुनना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. हमारी टीम के पास बहुत अनुभव है. इस विकेट ने और भी अधिक मौका दिया और मुझे लगा कि हम अश्विनी को लाएंगे और उन्होंने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया."

टीम में युवा उर्जा और है अच्छा संतुलन 

"यह सब स्काउट्स के बारे में है. सभी एमआई स्काउट्स ने सभी जगहों पर जाकर खिलाड़ियों को चुना है. हमने अभ्यास मैच खेला. उसे कुछ अतिरिक्त स्विंग मिली और वह बाएं हाथ का था. उसके पास जो विकल्प हैं, उसके साथ हमने उसका समर्थन किया और वह डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकता है. उसने रसेल का विकेट लिया और यह एक बड़ा विकेट था. इसके अलावा, उसने क्विंटन का कैच लेकर अच्छी शुरुआत की. तेज गेंदबाजों को इधर-उधर उछलते और कैच लेते देखना हमेशा अच्छा लगता है.""अगर यह मेरे हिसाब से रहा तो यह अच्छा लगेगा. हमारी टीम में युवा ऊर्जा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है.
 

Topics

calender
01 April 2025, 12:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag