हार्दिक पांड्या की टीम ने T20 में ठोक दिए 349 रन, स्कोर बोर्ड पर बना दिया इतिहास का सबसे बड़ा टोटल

बड़ौदा की टीम ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिक्किम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कामय कर दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

एक वक्त वो भी हुआ करता था, जब वनडे में भी 300 रन काफी मुश्किल से बना करते थे. 250 के करीब के स्कोर के बाद भी मैच जीत जाया करते थे. लेकिन तब से लेकर अब तक वक्त काफी बदल चुका है. अब वनडे में तो छोड़िए टी20 में भी 300 प्लस का स्कोर बनने लगा है.हार्दिक पंड्या की घरेलू टीम बड़ौदा ने T20 में सबसे बड़े स्कोर के सारे रिकॉर्डों को तोड़ दिया है. उसने एक नया रिकॉर्ड सेट किया है. सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में खेलते बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में 349 रन स्कोर कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था. उसने इसी साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 344 रन जड़े थे.

हार्दिक पंड्या की टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ खेले T20 मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड की कहानी लिखी. हालांकि, सबसे बड़े स्कोर वाले मैच में हार्दिक पंड्या टीम का हिस्सा नहीं थे. उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या खेल रहे थे. टीम के कप्तान भी थे. पर बल्लेबाजी का मौका उन्हें भी नहीं मिला. बड़ौदा के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने ही सिक्किम की ऐसी जबरदस्त पिटाई की T20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया.

37 छक्के जड़े…सिक्किम के गेंदबाजों को धो डाला!

सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और इतिहास रच दिया. बड़ौदा के बल्लेबाजों के बोले हल्ले का सिक्किम के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. बड़ौदा के बल्लेबाज कितनी बेदर्दी से बरस रहे थे उसका अंदाजा आप उनके स्ट्राइक रेट को देखकर लगा सकते हैं. टॉप के 5 बल्लेबाजों में से किसी का भी स्ट्राइक रेट 200 से नीचे का नहीं रहा.

ऐसा रहा पूरी पारी का हाल, भानु पनिया ने जड़ा शतक 

मुकाबले में बड़ौदा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 349/5 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस दौरान टीम के लिए भानु पनिया ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 51 गंदों में 5 चौके और 15 छक्को की मदद से 134* रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 262.75 रनों का रहा. इसके अलावा शिवालिक शर्मा, अभिमन्यु सिंह और विष्णु सोलंकी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े. 

शिवालिक ने महज 17 गेंदो में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 323.53 का रहा. इसके अलावा अभिमन्यु सिंह ने 17 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 53 रन स्कोर किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 311.76 का रहा. बाकी विष्णु सोलंकी ने 16 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 312.50 का रहा.

calender
05 December 2024, 01:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो