Haris Rauf: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी, बोले- फीस भरने के लिए बेचता था स्नैक्स

Haris Rauf: वनडे विश्व कप 2023 के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपनी दर्दभरी कहानी शेयर की है.

calender

Haris Rauf, Pakistan Cricket Team: वनडे विश्व कप 2023 के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपनी दर्दभरी कहानी शेयर की है. हारिस ने बताया कि किस तरह वो अपनी स्कूल फीस भरने के लिए स्नैक्स बेचते थे. मौजूदा समय में हारिस पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं.

भारतीय सरजमीं में खेले जाने वाले विश्व कप में पाकिस्तान टीम के तीज गेंदबाजी आक्रमण में हारिस की अहम भूमिका रहने वाली है. साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हारिस रऊफ ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए अपने शुरुआती दिनों की कहानी सुनाई.

हारिस ने बताया कि किस तरह वो अपनी स्कूल फीस भरने के लिए स्नैक्स बेचते थे, इसके अलावा कैसे टेप बॉल क्रिकेट ने उन्हें सहारा दिया. हारिस ने बताया कि, "मैट्रिक पास करने के बाद मैं अपनी स्कूल फीस भरने के लिए रविवार के दिन मार्केट में स्नैक्स (निम्को) बेचता था. बाकी हफ्ते भर मैं स्कूल और अकेडमी जाता था."

उन्होंने आगे बताया कि, "जब मैंने यूनिवर्सिटी में एडमीशन लिया, तब मेरे पिता की कमाई इतनी नहीं थी कि वो मेरी फीस भर सकें और मैं भी इतना खर्च नहीं झेल सकता था, लेकिन टेप बॉल क्रिकेट के माध्यम से मैं आसानी ने अपनी फीस मैनेज कर लेता था. पाकिस्तान में जो लड़के पेशेवर तौर पर टेप-बॉल खेलते हैं, वो महीने में आसानी से 2 से 2.5 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं. मैं इतना कमाता था और अपनी मां को देता था, लेकिन मैंने अपने पिता को इतनी कमाई के बारे में कभी नहीं बताया."

घर के किचन में सोते थे - 

वपाकिस्तानी पेशर ने आगे कहा कि, "मेरे पिता के तीन भाई हैं और सभी लोग साथ में रहते थे. मेरे पिता के पास बड़ा कमरा था और जब मेरे चाचा की शादी हुई, तो मेरे पिता ने अपना कमरा चाचा दे दिया. आखिरकार हम इस स्थिति में पहुंच गए थे, जब हमें किचन में सोना पड़ रहा था." First Updated : Monday, 02 October 2023