Video: कुछ तो अच्छा हुआ पाकिस्तान क्रिकेट में...वाकई में हारिस राउफ ने लाजवाब कैच पकड़ा...

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने एक चौंकाने वाला कैच लिया. उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में अपनी शानदार फुर्ती से सभी को हैरान कर दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड की टीम तीसरे मैच में ऑकलैंड के ईडन पार्क में भिड़ीं. इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया. उन्होंने फिन एलन का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसने सभी को चौंका दिया. पाकिस्तान को फिल्डिंग के मामले में अक्सर आलोचना का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार हारिस राउफ के इस शानदार कैच ने फैंस को सराहने पर मजबूर कर दिया.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय

पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ओवर में ही सफलता दिलाई. इस विकेट में हारिस राउफ की भूमिका बहुत अहम रही. दरअसल, पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहीन ने लेग साइड में स्विंग करती हुई एक फुल डिलीवरी की, जिसे फिन एलन ने फ्लिक करने की कोशिश की. लेकिन गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में चली गई, जहां हारिस राउफ खड़े थे. शुरुआत में ऐसा लगा कि गेंद उनके हाथ से निकल जाएगी, लेकिन फिर हारिस राउफ ने एक हाथ से गोता लगाते हुए हवा में गेंद को लपक लिया. 

फैंस इस कैच को लेकर हारिस राउफ की तारीफ कर रहे हैं. पाकिस्तान के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में इसे जीतना होगा. पाकिस्तान ने पहले दो मैचों में हार का सामना किया था.

calender
21 March 2025, 04:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो