हैरी ब्रूक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जोस बटलर के इस्तीफे के बाद बने....

जनवरी और फरवरी 2025 में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले हैरी ब्रूक को इंग्लैंड का सीमित ओवरों का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था. चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के जल्दी बाहर होने के बाद जोस बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद अब ब्रूक को इंग्लैंड का सीमित ओवरों का कप्तान बना दिया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. वह जोस बटलर की जगह लेंगे, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस बदलाव की पुष्टि की और कहा कि यॉर्कशायर के इस बल्लेबाज को पुरुष व्हाइट-बॉल टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

ब्रूक ने जताई खुशी

ब्रूक ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि जब मैं बच्चा था, तो मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन इंग्लैंड की कप्तानी करूंगा. यॉर्कशायर और इंग्लैंड के लिए खेलने का सपना मैंने बचपन में देखा था और अब यह सच हुआ है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. ब्रूक ने यह भी कहा कि वह अपने परिवार और कोचों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया.

ब्रूक को जनवरी और फरवरी 2025 में भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से पहले व्हाइट-बॉल उप-कप्तान नियुक्त किया गया था. इसके बाद, जब बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दिया, तो ब्रूक ने उनकी जगह ली. बटलर ने पहले इंग्लैंड को टी20 विश्व कप 2022 में खिताब जिताया था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी.

इंग्लैंड के लिए पांच वनडे मैचों में कप्तानी

ब्रूक ने अब तक इंग्लैंड के लिए पांच वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से एक सीरीज में वह तब कप्तान बने थे जब बटलर चोटिल थे. इंग्लैंड की टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने भी ब्रूक की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि वह इंग्लैंड की उत्तराधिकार योजना का हिस्सा रहे हैं और उनका नेतृत्व टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा.

calender
07 April 2025, 05:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag