शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा की हुई बीच मैच में एंट्री, कैसे बदल गया पूरा गेम...अब ICC के इस नियम पर छिड़ गया घमासान

पुणे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव के साथ उतरी. मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर की जगह शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. कन्कशन नियम के तहत हर्षित राणा ने टी20 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और इंग्लैंड की कमर तोड़ दी

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही. भारत के तीन बल्लेबाज 12 रनों के अंदर आउट हो गए. इसके बाद रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने भारत की पारी को संभाला. लेकिन मैच के कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, पुणे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव के साथ उतरी. 

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर की जगह शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. लेकिन इसके बाद बीच मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा की एंट्री हो जाती है. दरअसल हर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. लेकिन अब सवाल है कि हर्षित राणा को बीच मैच में कैसे एंट्री मिल गई? शिवम दुबे बल्लेबाजी के वक्त अपनी हेलमेट पर चोट खा बैठे. जिसके बाद शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया.

हर्षित राणा ने अपने स्पेल से पलट दी बाजी!

इस तरह हर्षित राणा ने अपना इंटरनेशनल टी20 डेब्यू किया. हर्षित राणा ने अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. हर्षित राणा ने लियम लिविंगस्टोन के अलावा जैकब बैथल और जैमी ओवरटन का अहम विकेट अपने नाम किया. लेकिन जिस तरह शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर हर्षित राणा लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.

यहां आइए जानते हैं कि ICC का कन्कशन सब्सटीट्यूट रूल क्या होता है और इस पर कैसे अमल किया जाता है?

क्या होता है कन्कशन सब्सटीट्यूट रूल?

किसी कन्कशन की स्थिति में खिलाड़ी को रिप्लेस करना पड़ जाए तो ICC का नियम कहता है कि, "मैच रेफरी तभी कन्कशन के कारण रिप्लेसमेंट की मांग को स्वीकार करेगा जब लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट होगा. इसका मतलब ऐसे समझिए कि यदि कोई बल्लेबाज चोटिल होता है तो उसकी जगह बल्लेबाज को ही रिप्लेस किया जाएगा, गेंदबाज की जगह गेंदबाज." साफ शब्दों में कहें तो ऐसे खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया जाता है जिससे वह टीम बहुत अधिक फायदा ना उठा पाए.

नियमानुसार मैच रेफरी उसी परिस्थिति में कन्कशन रिप्लेसमेंट की मंजूरी दे सकता है, जब किसी प्लेयर को सिर या गर्दन के आसपास चोट लग जाए. रिप्लेसमेंट मेडिकल टीम द्वारा जांच के बाद ही किया जा सकता है. यदि कोई टीम कन्कशन के लिए रिप्लेसमेंट चाहती है तो उसे मैच रेफरी से मंजूरी लेनी होती है.

सपने सच होने जैसा - हर्षित राणा

चौथे टी20 में भारत की 15 रन से जीत के बाद हर्षित राणा ने कहा, "अब भी मेरे लिए यह सपने सच होने जैसा है. जब दुबे वापस आए, तो अगले 2 ओवर बाद ही मुझे बता दिया गया कि मैं दुबे को रिप्लेस करने वाला हूं. केवल यही सीरीज नहीं, मैं लंबे समय से एक अवसर का इंतजार कर रहा था जिससे मैं साबित कर सकूं कि मैं भी इस टीम का हिस्सा बनने का हकदार हूं. मैंने IPL में बढ़िया गेंदबाजी की थी और कुछ ऐसा ही यहां पर करने का प्रयास किया."

टीम इंडिया पर बेईमानी के आरोप

भारतीय टीम पर सोशल मीडिया पर बेईमानी के आरोप लग रहे हैं. एक व्यक्ति ने कहा कि एक ऑलराउंडर को ऑलराउंडर से ही रिप्लेस किया जाना चाहिए था. चूंकि शिवम दुबे एक ऑलराउंडर हैं, ऐसे में उन्हें एक फुल-टाइम गेंदबाज हर्षित राणा से रिप्लेस किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं किसी ने पूरी टीम इंडिया और विशेष रूप से हेड कोच गौतम गंभीर पर चीटिंग करने का आरोप लगाया.
 

calender
01 February 2025, 08:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो