हसीन जहां की नई इंस्टाग्राम रील पर फैंस ने किया तंज, शमी को याद करते हुए कह दी बड़ी बात!

हसीन जहां ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम रील शेयर की, जिसमें वह मजेदार अंदाज में किसी को शैतान कहती हुई नजर आ रही हैं. इस पर मोहम्मद शमी के फैंस ने तंज करते हुए उन्हें सलाह दी कि अगर वह शमी पर थोड़ा ध्यान देतीं तो बेहतर होता. शमी के फार्म हाउस का नाम भी हसीन जहां के नाम पर रखा गया था. इस ताजा विवाद में हसीन जहां और शमी के रिश्ते को लेकर एक बार फिर चर्चाएं गर्म हैं.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Hasin Jahan New Reel: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर गेंदबाज मोहम्मद शमी हमेशा अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी, खासकर उनकी एक्स-वाईफ हसीन जहां के साथ के रिश्ते भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर शमी से जुड़ी अपनी भावनाओं को सार्वजनिक रूप से साझा करती रहती हैं. लेकिन हाल ही में हसीन जहां ने जो सोशल मीडिया पर रील शेयर की, उसने फिर से एक नया विवाद खड़ा कर दिया.

हसीन जहां का मजेदार अंदाज और फैन की प्रतिक्रिया

हसीन जहां ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी रील शेयर की, जिसमें वो मजेदार अंदाज में किसी शख्स को शैतान कहती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए, वहीं शमी के फैंस को यह रील खासा पसंद नहीं आई. एक फैन ने तंज करते हुए कमेंट किया, "इतना टाइम मोहम्मद शमी को देती तो अच्छा होता." जबकि एक दूसरे फैन ने कहा, "शमी भाई की याद नहीं आती है आपको, क्यों लड़ती हो आप उनसे? वह एक महान क्रिकेटर हैं और आप उनकी वाइफ हो."

शमी का फार्म हाउस और हसीन जहां से जुड़ा नाम

यह भी उल्लेखनीय है कि मोहम्मद शमी ने अपने फार्म हाउस का नाम हसीन जहां के नाम पर रखा था. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के अलीपुर इलाके में स्थित इस फार्म हाउस की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है और यह 150 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है. शमी का यह फार्म हाउस कई लक्जरी सुविधाओं से लैस है, और खास बात यह है कि शमी ने इसी फार्म हाउस में इस बार ईद का त्योहार मनाया था.

विवादों से घिरी रिश्ते की दास्तान

हसीन जहां और मोहम्मद शमी का रिश्ता हमेशा से ही विवादों में रहा है. हसीन जहां ने कई बार शमी पर आरोप लगाए हैं, जिससे उनकी निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है. शमी के फैंस भी हसीन जहां को अक्सर निशाना बनाते रहते हैं. हालांकि, शमी और हसीन जहां के बीच क्या चल रहा है, यह केवल वे ही जानते हैं.

क्या है हसीन जहां की अगली चाल?

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हसीन जहां अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से और भी खुलासे करती हैं या फिर इस पर और अधिक प्रतिक्रियाएं आती हैं. एक बात तो साफ है, चाहे कोई भी हो, हसीन जहां और मोहम्मद शमी का विवाद हमेशा सुर्खियों में रहता है और अब यह देखना होगा कि उनका अगला कदम क्या होगा.

इस विवाद और चर्चा के बीच, सोशल मीडिया पर हसीन जहां का अपना अंदाज बरकरार है और वे शमी को लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में पीछे नहीं रहतीं.

calender
02 April 2025, 03:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag