नए दौर के महान बल्लेबाज हैं…विराट कोहली के आउट होने पर पूछा गया सवाल, रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब

विराट कोहली को अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों ने खूब परेशान किया है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक खेली 5 पारियों में 126 रन बनाए. ऐसा तब है जब एक इनिंग में उन्होंने शतक भी जड़ा है.

calender

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने जा रहा है. उससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की मेलबर्न में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर रोहित शर्मा ने पत्रकारों के पूछे हरेक सवाल के जवाब दिए. उन्होंने अपनी बैटिंग ऑर्डर से लेकर टीम की ट्रेनिंग से जुड़ी हर बड़ी बात बताई. इसी दौरान रोहित का सामना विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर पूछे सवाल से भी हुआ. ऑस्ट्रेलिया में विराट बाहर जाती गेंदों पर आउट हो रहे हैं. ऐसे में सवाल भी रोहित से इसी को लेकर हुआ.

भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के बारे में पूछे गए सवाल का मुस्कुराते हुए जवाब दिया. रोहित ने कहा कि विराट कोहली जैसे आधुनिक समय के महान खिलाड़ी इसे अपना रास्ता खुद बनाएंगे. यानी भारतीय कप्तान ने साफ कर दिया कि विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज खुद अपनी समस्या का समाधान जानते हैं.

एक शतक के बाद भी 5 पारियों में सिर्फ 126 रन

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर अब तक खेली 5 पारियों में 126 रन बनाए हैं. इसमें एक पारी में उनके 100 रन हैं यानी उन्होंने शतक जड़ा है. जबकि बाकी की 4 पारियों में उन्होंने सिर्फ 26 रन बनाए हैं. उन 4 पारियों में वो ज्यादातर बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए हैं. मतलब उनके ज्यादातर कैच विकेट के पीछे लपके गए हैं. विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया में खेली पिछली 26 पारियों को अगर देखें तो 25 में उनके कैच लपके गए हैं. वहीं सिर्फ एक इनिंग ऐसी रही है, जिसमें वो रन आउट हुए हैं.

अपनी चोट पर दिया अपडेट 

नेट्स में अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा के बाएं घुटने पर चोट लगी थी. गेंद लगने के बाद भारतीय कप्तान असहज नजर आए थे. इसके बाद फिजियो ने आइस पैक लगाया था. बताया गया था कि रोहित थ्रोडाउन का सामना कर रहे थे.  अब भारतीय कप्तान ने अपने घुटने की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं. 

26 दिसंबर से खेला जाएगा चौथा टेस्ट 

अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा. भारतीय समय के अनुसार इस मुकाबले की शुरुआत सुबह 5 बजे से होगी.  

बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 रनों से जीत दर्ज की थी. फिर एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की थी. इसके बाद गाबा में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था.  First Updated : Tuesday, 24 December 2024