6 छक्के लगाकर बटोरी थीं सुर्खियां...अब CSK के खिलाफ लगाया तेज शतक, जानें कौन हैं प्रयांश आर्या

2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान प्रियांश दिल्ली के प्रमुख रन-स्कोरर के रूप में उभरे, उन्होंने सात पारियों में 31.71 की औसत और 166.91 की शानदार स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए. आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बावजूद प्रियांश अनसोल्ड रहे. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने अपना चौथा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच खेलते हुए मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 39 गेंदों में शतक जड़ा. प्रियांश ने PBKS के लिए अपने IPL डेब्यू पर 47 रनों की तेज पारी खेली. पांच बार की चैंपियन CSK के खिलाफ अजेय रहे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नौ छक्के और सात चौके लगाए और 13वें ओवर में 22 रन बनाकर मथीसा पथिराना को निशाना बनाया. इसी ओवर में उन्होंने अपना शतक पूरा किया. उन्हें अंततः नूर अहमद ने 103 (42) रन पर आउट कर दिया, लेकिन उनके साथियों और सह-मालिक ने डगआउट में वापस जाते समय युवा खिलाड़ी का खड़े होकर अभिवादन किया.

प्रियांश का शतक आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक था, जो 2010 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ यूसुफ पठान द्वारा 37 गेंदों में बनाए गए शतक से पीछे था.

प्रियांश आर्य कौन है? 

दिल्ली के आक्रामक सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा, जब वह साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए दस पारियों में 608 रन बनाकर उद्घाटन दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टूर्नामेंट में अग्रणी रन-स्कोरर बने. प्रियांश ने इस वर्ष की शुरुआत में दिल्ली प्रीमियर लीग में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, जहां उन्होंने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के अगेंस्ट एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे.

2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान प्रियांश दिल्ली के प्रमुख रन-स्कोरर के रूप में उभरे, उन्होंने सात पारियों में 31.71 की औसत और 166.91 की शानदार स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए. आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बावजूद प्रियांश अनसोल्ड रहे. 

2024 में रहे थे अनसोल्ड

आईपीएल 2024 की नीलामी में अनसोल्ड रहने पर प्रियांश ने कहा, "मुझे नहीं चुने जाने पर बुरा लगा. उन्होंने कहा कि इस साल भी मुझे नीलामी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा था और मेरा ध्यान सैयद मुश्ताक अली टी20 मैचों पर था. पंजाब किंग्स द्वारा चुने जाने के बाद मैं बहुत खुश था, लेकिन ज्यादा जश्न नहीं मना सका क्योंकि मेरा ध्यान टूर्नामेंट पर था. मैं जल्द ही जश्न जरूर मनाऊंगा."
 

Topics

calender
08 April 2025, 09:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag