WI vs IND: ये हैं वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ी जो तीसरे वनडे में बदल सकते हैं खेल, भारत को रहना होगा सावधान

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे वनडे के तीन मैचों के सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मुकाबले में जीत अपने नाम दर्ज की हैं. तीसरा और आखिरी निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाना है.

calender
1/5

SHAI HOPE

शे होप- वेस्टइंडीज के वनडे टीम के कप्तान शे होप अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते तीसरे वनडे में टीम इंडिया की नाक में दम कर सकते हैं. उन्होंने दूसरे वनडे में भी कप्तानी पारी खेली थी. होप ने 80 गेंदों का समना कर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए थे.

2/5

gudakesh motie

गुडाकेश मोती- वेस्टइंडीज के खूंखार स्पिनर गुडाकेश मोती का प्रदर्शन अब तक भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज में सातवें आसमान पर रहा है. उन्होंने पहले वनडे में 2 तो दूसरे वनडे में 3 विकेट लिए थे. गुडाकेश ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया है. तीसरे मुकाबले में भी वह भारत के लिए परेशानी बन सकते हैं.

3/5

KYLE MAYERS

काइल मेयर्स- वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर काइल मेयर्स भी तीसरे वनडे में टीम इंडिया के लिए काल बन सकते हैं. उन्होंने दूसरे मैच में भी 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए थे और कैरेबियाई टीम को तूफानी शुरआत दिलाई थी. मेयर्स की खासियत ही यही है कि वह तेज गति से रन बनाते हैं.

4/5

romario shepherd

रोमारियो शेफर्ड- तेज तर्रार गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड भी दूसरे वनडे में अच्छी लय में नजर आए थे. उन्होंने अपने 8 ओवर के स्पेल में सिर्फ 37 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने एक मेडिन ओवर भी डाला था. वह अपनी तेज गति से आखिरी वनडे में भारतीय बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं.

5/5

Keacy Carty

कीसी कार्टी- वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज कीसी कार्टी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया था. उन्होंने 65 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली थी. कार्टी तीसरे वनडे में भी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.